'अपराधी को पूरी कड़ी सजा दिलवाएंगे...', टेक्सस में चंद्र नागमल्लैया की सिर काटकर हत्या पर भड़के ट्रंप, बाइडेन को ठहराया दोषी
10 सितंबर को, 41 वर्षीय भारतीय नागरिक चंद्र नागमलैया की टेक्सस के एक होटल में उनकी पत्नी और बेटे के सामने माचेटे से हत्या कर दी गई. आरोपी यॉर्डानीस कोबोस-मार्टिनेज, एक अवैध क्यूबाई आप्रवासी था. ट्रंप ने कहा, अब अपराधियों के प्रति कोई नरमी नहीं होगी.
Donald Trump On Indian man murder in Texas: 10 सितंबर को, 41 वर्षीय भारतीय नागरिक चंद्र नागमलैया की दिल दहला देने वाली हत्या ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया. उन्हें टेक्सस के एक होटल में उनकी पत्नी और बेटे के सामने माचेटे से हमला करके सिर काट दिया गया. आरोपी यॉर्डानीस कोबोस-मार्टिनेज, एक क्यूबाई नागरिक है, जो अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस जघन्य हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब अमेरिका में अपराधियों के प्रति नम्रता का दौर खत्म हो चुका है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'मैं चंद्र नागमलैया की हत्या के बारे में जानता हूं, जो एक सम्मानित व्यक्ति थे. वह अपनी पत्नी और बेटे के सामने अवैध क्यूबाई आप्रवासी के हाथों बुरी तरह से मारे गए, जिसे कभी हमारे देश में रहना नहीं चाहिए था.'
अधिकतम सजा की घोषणा
ट्रंप ने यह भी वादा किया कि आरोपी मार्टिनेज को पूरी कठोरता से सजा दिलाई जाएगी. ट्रंप ने आगे कहा, 'इस अपराधी को अब हम पूरी कड़ी सजा दिलवाएंगे. उसे पहले दर्जे की हत्या का आरोप लगेगा. अब अपराधियों के लिए कोई नरमी नहीं होगी'
बाइडन प्रशासन पर हमला
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन पर भी हमला किया. उन्होंने कहा, 'यह अपराधी पहले भी कई गंभीर अपराधों के लिए गिरफ्तार हो चुका था, जिनमें बाल यौन शोषण, कार चोरी और गलत तरीके से कैद करना शामिल था, फिर भी उसे बाइडन प्रशासन ने देश में वापस भेज दिया.'
नागमलैया की हत्या के डरावने विवरण
सीसीटीवी फुटेज में मार्टिनेज को नागमलैया का पीछा करते हुए देखा गया. इसके बाद उसने पीड़ित का सिर पार्किंग में लात मारकर फेंका और उसे डंपस्टर में डाल दिया.
होमलैंड सिक्योरिटी ने शुरू की निर्वासन प्रक्रिया
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ICE ने मार्टिनेज को स्थायी रूप से अमेरिका से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. DHS की सहायक सचिव त्रिशा मैक्लॉघलिन ने कहा कि यह हमला पूरी तरह से रोका जा सकता था. उन्होंने बाइडन प्रशासन को दोषी ठहराया, 'यह दिल दहला देने वाली हत्या तब रोकी जा सकती थी, अगर इस अपराधी को बाइडन प्रशासन द्वारा हमारे देश में आने की अनुमति नहीं दी जाती.'
और पढ़ें
- Petrol Diesel Price Today: क्या है पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर ताजा अपडेट, जानें अपने शहर का रेट
- आज बिहार में पीएम मोदी करेंगे मखाना बोर्ड की शुरुआत, जानें किसानों को कैसे होगा फायदा
- Charlie Kirk Shooting: चार्ली किर्क हत्याकांड पर फूटा सियासी तूफान, आरोपी की पर्सनल लाइफ से चौंकाने वाला राज सामने आया!