Israel Hamas Deal: इजरायल में सोमवार को अमेरिकी मध्यस्थता से हुए युद्धविराम और बंधकों की रिहाई का जश्न देखने को मिला. इस बीच तेल अवीव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखने वाले एक व्यक्ति ने अपनी हूबहू नकल से सभी का ध्यान खींच लिया. ट्रंप जैसे कपड़ों और हावभाव में मंच पर आए इस शख्स ने कहा, 'इसका श्रेय आपको जाता है, लेकिन मैंने इसे संभव बनाया. चलिए इसे स्पष्ट कर देते हैं. शुक्रिया, मैं आपसे प्यार करता हूं और फिर 'थैंक यू ट्रंप' के नारे लगाए और तालियां बजाईं.
तेल अवीव में यह माहौल उस वक्त बना जब गाजा में हमास ने पहले सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया. ये 20 बंधकों के समूह में शामिल थे, जिन्हें सोमवार को चरणबद्ध तरीके से रिहा किया जाना है. इस खबर के बाद तेल अवीव के 'होस्टेज स्क्वेयर' और गाजा सीमा के पास के इलाकों में लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इजरायली झंडे लहराए और अपने प्रियजनों की तस्वीरें हाथों में लीं. परिवार के सदस्यों ने इसे 'अविश्वसनीय राहत का पल' बताया.
Also Read
- दक्षिण अफ्रीका में दर्दनाक बस हादसा, खाई में बस गिरने से 42 की मौत, मंजर देख कांप उठी लोगों की आत्मा
- Egypt Peace Summit: गाजा पीस समिट में शामिल होंगे 20 से भी ज्यादा बड़े देशों के नेता, इस बैठक से जुड़ी अहम बातें
- Vatican Church: पवित्र वेदी के सामने पैंट उतार पेशाब करने लगा शख्स, पोप भी रह गए दंग! देखें वीडियो
इजरायली सेना और सुरक्षा एजेंसी आईएसए ने पुष्टि की कि सात बंधक रेड क्रॉस की निगरानी में उनके हवाले किए गए हैं और अब बाकी की रिहाई की तैयारी की जा रही है. समझौते के तहत सोमवार को सभी जीवित बंधकों की रिहाई होनी है, जिसके बदले इजरायल कुछ फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा.
यह युद्धविराम और समझौता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर हुआ है. ट्रंप सोमवार को एयर फोर्स वन से इजरायल पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि युद्ध खत्म हो गया है, लोग अब इससे थक चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार की सख्त नीति और ईरानी समर्थक संगठनों पर दबाव के कारण यह शांति समझौता संभव हो पाया.
इससे पहले, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1,200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 251 बंधक बनाए गए थे. पिछले दो सालों में कई बंधकों को चरणबद्ध तरीके से छोड़ा गया, लेकिन 47 लोग अब भी कैद में थे. अब 20 और बंधकों की रिहाई से परिवारों में राहत और खुशी का माहौल है. हालांकि युद्धविराम से गाजा में भी राहत का माहौल बना है, लेकिन पुनर्निर्माण और मानवीय संकट अभी भी बड़ी चुनौती है. यह समझौता क्षेत्र में स्थायी शांति की दिशा में एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है.