ट्रंप ने डिनर पार्टी के नाम पर टेक कंपनियों से मांगी इन्वेस्टमेंट! एलन मस्क रहे नदारद
Donald Trump Dinner Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक डिनर आयोजित किया था, जिसमें कई दिग्गज लोगों ने शिरकत की थी. यहां पर अमेरिका में इन्वेस्टमेंट को लेकर बात हुई.
Donald Trump Dinner Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक स्पेशल डिनर का आयोजन किया था, जिसमें कई दिग्गजों को न्यौता भेजा गया था. इस डिनर का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी कंपनियों का इन्वेस्टमेंट था. इस डिनर में 12 से ज्यादा कंपनियों के सीईओ शामिल हुए, जिनमें बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट), टिम कुक (एप्पल), मार्क जकरबर्ग (फेसबुक) और सुंदर पिचाई (गूगल) शामिल थे.
ट्रंप ने हर मेहमान से यह बताने को कहा कि उनकी कंपनियां अमेरिका के प्रोजेक्ट्स में कितना पैसा लगा रही हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप इन कंपनियों पर निवेश का दवाब बना रहे हैं. इस डिनर की सबसे अहम बात यह रही कि इसमें एलन मस्क मौजूद नहीं थे.
इस दौरान सुंदर पिचाई ने ट्रंप का धन्यवाद किया, क्योंकि ट्रंप ने गूगल क्रोम ब्राउजर के खिलाफ एक बड़े एंटीट्रस्ट मामले को खारिज करने में मदद की थी. इस फैसले से गूगल की पैरेंट कंपनी, अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू 2.5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. बिल गेट्स ने कोविड-19 टीकों पर ट्रंप के काम की सराहना की. साथ ही यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी सरकार के साथ एचआईवी और पोलियो जैसी अन्य बीमारियों पर काम कर रहा है.
और पढ़ें
- Venezuela Fighter Jets: अमेरिका का खौफ खत्म! यूएस युद्धपोत के सीर पर नाचते रहे वेनेजुएला के F-16 फाइटर जेट, जानिए पूरा मामला
- Asim Munir: इमरान खान की वापसी इंपॉसिबल! आर्मी चीफ असीम मुनीर का सीक्रेट प्लान रेडी, 2030 तक पाकिस्तान का सत्ता मैप तैयार
- ‘ट्रंप-मोदी की दोस्ती खत्म हो चुकी है, गलत फैसलों से कोई नहीं बच सकता…’ जॉन बोल्टन ने कह दी बड़ी बात