'गाजा पीस डील पर तुम्हारे पास संडे तक का टाइम है, उसके बाद...', ट्रंप ने हमास को दिया अल्टीमेटम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पीस डील पर फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास को अल्टीमेटम दे दिया है. ट्रंप ने हमास को गाजा पीस डील पर रविवार शाम तक सहमत होने का वक्त दिया है.
Gaza Peace Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पीस डील पर फिलिस्तीन के चरमपंथी समूह हमास को अल्टीमेटम दे दिया है. ट्रंप ने हमास को गाजा पीस डील पर रविवार शाम तक सहमत होने का वक्त दिया है. उन्होंने कहा कि अगर हमास इस पर राजी नहीं होता तो उसके साथ कुछ ऐसा होगा जो पहले कभी नहीं हुआ.
शुक्रवार को ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'वॉशिंगटन के समय अनुसार, रविवार शाम 6 बजे तक हमास को इस समझौते पर फैसला लेना होगा.' उन्होंने कहा कि डील को स्वीकार करने के लिए हमास के पास अंतिम मौका है. अगर वह राजी नहीं हुआ तो नरक से भी बदतर हालत होगी.
गाजा पीस डील पर मुस्लिम देश भी राजी
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ इस हफ्ते की शुरुआत में गाजा में शांति के लिए एक प्रस्ताव सामने रखा था. इस पर कई मुस्लिम देशों ने भी अपनी सहमति व्यक्त की थी.
हमास ने दी प्रतिक्रिया
वहीं हमास ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया दी. हमास ने कहा कि वह इस प्रपोजल का अध्ययन करेगा. इसके बाद ट्रंप ने कहा था कि हमास के पास तीन से चार दिनों का समय है.
गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर 2023 से युद्ध जारी है. इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और फिलिस्तीन लगभग पूरा उजड़ चुका है.
क्या है गाजा पीस डील
इस 21 सूत्रीय समझौते के तहत हमास को अपने हथियार डालने होंगे और बंधकों को छोड़ना पड़ेगा. किसी भी नागरिक को अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. इसके अलावा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच एक बफर जोन बनाया जाएगा जिसके बाद दोनों देशों की सेना एक दूसरे के इलाके में दाखिल नहीं हो पाएंगीं.