Christmas

Trump-Zelensky Meet: 'जेलेंस्की चाहें तो युद्ध तुरंत खत्म हो सकता है', डोनाल्ड ट्रंप के बयान से नाटो और यूरोपीय नेताओं में मची हलचल

Trump-Zelensky Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की अगर चाहें तो रूस के साथ युद्ध 'लगभग तुरंत' खत्म कर सकते हैं. यह बयान उनकी जेलेंस्की और शीर्ष यूरोपीय नेताओं संग होने वाली अहम बैठक से पहले आया, जिसने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई बहस छेड़ दी है.

Social Media
Babli Rautela

Trump-Zelensky Meet: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की चाहें तो रूस के साथ चल रहा युद्ध लगभग तुरंत समाप्त किया जा सकता है. जेलेंस्की ट्रंप से मुलाकात के लिए अमेरिका पहुंचे हैं. ट्रंप ने साथ ही यह भी साफ किया कि कीव को नाटो की सदस्यता लेने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि 'बराक ओबामा के शासनकाल में क्रीमिया पर कब्जा कर लिया गया था, उसे वापस नहीं किया जाएगा.'

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, 'यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अगर चाहें तो रूस के साथ युद्ध लगभग तुरंत समाप्त कर सकते हैं, या फिर वे लड़ाई जारी रख सकते हैं. याद कीजिए कि इसकी शुरुआत कैसे हुई थी. ओबामा को क्रीमिया वापस नहीं मिलेगा, और यूक्रेन का नाटो में शामिल होना भी संभव नहीं है. कुछ चीजें कभी नहीं बदलतीं!'

यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस की तैयारी

ट्रंप ने आगे कहा कि वह कई यूरोपीय नेताओं के साथ व्हाइट हाउस में एक 'खास दिन' की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने पोस्ट किया, 'इतने सारे यूरोपीय नेता एक साथ कभी नहीं मिले. उनकी मेजबानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है!!!' उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, 'झूठी खबरें यह कहेंगी कि राष्ट्रपति ट्रंप के लिए हमारे खूबसूरत व्हाइट हाउस में इतने महान यूरोपीय नेताओं की मेजबानी करना एक बड़ी क्षति है. दरअसल, यह अमेरिका के लिए एक बड़े सम्मान की बात है!!!'

Trump-Zelensky Meet X

जेलेंस्की का रिएक्शन

वाशिंगटन पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप के निमंत्रण के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, 'शांति स्थायी होनी चाहिए, न कि वर्षों पहले जैसी, जब यूक्रेन को क्रीमिया और डोनबास का एक हिस्सा छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था. रूस को इस युद्ध को समाप्त करना होगा, जिसकी शुरुआत उसने खुद की थी.' जेलेंस्की ने विश्वास व्यक्त किया कि अमेरिका और यूरोप के समर्थन से यूक्रेन मास्को को 'वास्तविक शांति' के लिए मजबूर करेगा. 

इस बैठक में यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन, इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और नाटो महासचिव मार्क रूट भी शामिल होंगे. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने भी अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है.