कनाडा के वैंकूवर में कार ने भीड़ को मारी टक्कर, कई लोगों ने गंवाई जान

Canada Vancouver Festival Accident: कनाडा के वैंकूवर में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस समारोह में कार ने भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई.

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

Canada Vancouver Festival Accident: कनाडा के वैंकूवर में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस समारोह में कार ने भीड़ को टक्कर मार दी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल हैं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. इस हादसे को लेकर एक्स पर लोगों ने काफी कुछ पोस्ट किया है. साथ ही वैंकूवर पुलिस ने भी एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

वैंकूवर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज रात 8 बजे के बाद ई. 41वें एवेन्यू और फ्रेजर में एक स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक कार भीड़ में घुस आई जिसके बाद कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. ड्राइवर हिरासत में है. जांच के बाद हम और जानकारी देंगे.

फेस्टिवल में हुई बड़ी त्रासदी:

ब्लीध ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वैंकूवर के लापु लापु फेस्टिवल में भयानक त्रासदी हुआ हुई है जिसमें एक एसयूवी चालक ने भीड़ में गाड़ी चलाई, जिससे कई लोग मारे गए. हमारा शहर सदमे में है. पीड़ितों, उनके परिवारों और प्रभावित सभी लोगों के बारे में सोच रहा हूं. 

बता दें कि लापु लापु फेस्टिवल फिलीपींस में सबसे बड़े समारोहों में से एक है और वैंकूवर में यह दूसरा साल है जब इसे मनाया जा हा है. यह हादसा देश में संघीय चुनावों से कुछ दिन पहले हुआ है.