menu-icon
India Daily

कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी का खुलासा! दुबई से लौटते ही आरोपी गिरफ्तार, भारत से भी जुड़े तार

कनाडा ने गोल्ड चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे यूएई से लौटने के बाद गिरफ्तार किया गया है और अब उसके तार भारत से भी जुड़ रहे हैं.

mishra
कनाडा की सबसे बड़ी गोल्ड चोरी का खुलासा! दुबई से लौटते ही आरोपी गिरफ्तार, भारत से भी जुड़े तार
Courtesy: X

नई दिल्ली: कनाडा में अब तक की सबसे बड़ी सोने की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि इस चोरी से जुड़े कुछ आरोपी भारत में भी सक्रिय थे. यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले एक संगठित गिरोह की ओर इशारा करता है.

कनाडा के पील क्षेत्र की पुलिस ने 'प्रोजेक्ट 24K' नाम से इस बड़े मामले की जांच शुरू की थी. यह जांच 20 मिलियन डॉलर से अधिक कीमत के सोने की चोरी से जुड़ी है. अप्रैल 2023 में ज्यूरिख से टोरंटो पहुंचे एक विमान में करीब 400 किलोग्राम शुद्ध सोना और विदेशी मुद्रा लाई गई थी. यह कीमती सामान एयरपोर्ट परिसर में उतारने के कुछ घंटों बाद ही गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

दुबई से लौटते समय आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में 43 वर्षीय अरसलान चौधरी को टोरंटो के पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. वह दुबई से कनाडा लौट रहा था. पुलिस के अनुसार आरोपी का कोई स्थायी पता नहीं है. उस पर चोरी, अपराध से जुड़ी संपत्ति रखने और साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

जांच में सामने आए कई नाम

पुलिस जांच में अब तक कई लोगों की भूमिका सामने आ चुकी है. इनमें कुछ पूर्व एयरलाइन कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने कथित तौर पर एयरलाइन सिस्टम का गलत इस्तेमाल कर सोने की खेप को दूसरी जगह भेजने में मदद की.
इनमें से एक आरोपी भारत में छिपा हुआ बताया गया है, जिस पर कनाडा में गिरफ्तारी वारंट जारी है.

भारत से जुड़ा कनेक्शन

पुलिस का कहना है कि इस चोरी की साजिश केवल कनाडा तक सीमित नहीं थी. जांच के दौरान यह पता चला कि एक आरोपी भारत में मौजूद था और वहीं से इस नेटवर्क को मदद मिल रही थी. इससे यह मामला अंतरराष्ट्रीय अपराध का रूप लेता दिख रहा है.

पुलिस का बयान

पील रीजनल पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह मामला दिखाता है कि पुलिस जटिल और बड़े अपराधों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अपराधी चाहे कहीं भी छिपें, कानून से बच नहीं सकते.

पुलिस का मानना है कि आने वाले समय में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से जांच लगातार आगे बढ़ रही है, ताकि इस बड़े अपराध से जुड़े सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.