'वह एक अच्छा लड़का है....', सिडनी बोंडी बीच पर आतंकी हमले के बाद आरोपी की मां का दावा
सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार के दौरान हुए आतंकी हमले ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. इस हमले के बाद आरोपी युवक की मां अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए सदमे में हैं और पूरे घटनाक्रम को समझने की कोशिश कर रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बोंडी बीच पर यहूदी त्योहार के दौरान हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई जिनमें एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है. हमला उस समय हुआ जब हनुक्का त्योहार की शुरुआत के मौके पर समुद्र तट पर करीब एक हजार लोग इकट्ठा हुए थे. इस घटना को ऑस्ट्रेलिया के हालिया इतिहास के सबसे खौफनाक हमलों में से एक माना जा रहा है.
हमले के एक दिन बाद भी आरोपी युवक की मां वेरेना इस बात पर यकीन नहीं कर पा रही हैं कि उनका बेटा किसी आतंकी घटना में शामिल हो सकता है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका बेटा नवीद एक शांत स्वभाव का लड़का है और कभी हिंसा की राह पर नहीं चला. उनके मुताबिक बीते 24 घंटे उनके जीवन के सबसे मुश्किल पल रहे हैं.
पिता की मौत और बेटे की गिरफ्तारी
इस हमले में वेरेना के पति साजिद अकरम की भी मौत हो गई. साजिद को कथित तौर पर धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई. नवीद उस वक्त अपने पिता के साथ मौजूद था और उसे घटनास्थल से हिरासत में लिया गया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है. मां के लिए यह दोहरा सदमा है एक ओर पति की मौत और दूसरी ओर बेटे पर गंभीर आरोप.
वेरेना ने बताया कि नवीद आमतौर पर बेहद सादा जीवन जीता था. वह न तो शराब पीता था और न ही धूम्रपान करता था. वह ज्यादा बाहर नहीं जाता था और दोस्तों के साथ भी कम समय बिताता था. उसका जीवन काम घर और एक्सरसाइज तक ही सीमित था. वेरेना का कहना है कि हर मां अपने बेटे को ऐसा ही देखना चाहेगी.
हमले से पहले की आखिरी बातचीत
वेरेना ने बताया कि हमले से एक दिन पहले नवीद ने उन्हें फोन किया था. उसने कहा था कि वह अपने पिता के साथ वीकेंड पर जर्विस बे गया है. उसने तैराकी और स्कूबा डाइविंग की बात की और बताया कि वे खाने के बाद आराम करेंगे क्योंकि गर्मी ज्यादा है. इस बातचीत के बाद वेरेना को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही घंटों में उनकी जिंदगी बदल जाएगी.
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें नवीद को हथियार के साथ घटनास्थल पर देखा गया. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों के बीच गुस्सा और डर दोनों बढ़ गया. हालांकि वेरेना का कहना है कि उनके बेटे के पास कभी कोई हथियार नहीं रहा और वह ऐसी गतिविधियों में शामिल हो ही नहीं सकता.
परिवार की आर्थिक और सामाजिक स्थिति
नवीद पहले एक राजमिस्त्री के तौर पर काम करता था लेकिन कुछ महीने पहले कंपनी के दिवालिया होने के कारण उसकी नौकरी चली गई थी. उसके पिता साजिद की एक छोटी सी फल की दुकान थी. पूरा परिवार पश्चिमी सिडनी के एक घर में साथ रहता था जिसे उन्होंने पिछले साल खरीदा था. परिवार में नवीद का एक छोटा भाई और एक बहन भी हैं.
लॉ एंड ऑर्डर एजेंसियां अब इस हमले के पीछे के मकसद की गहराई से जांच कर रही हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमला पूर्व नियोजित था या किसी अचानक उभरे उग्र विचार का नतीजा. फिलहाल किसी ठोस मकसद की पुष्टि नहीं हो सकी है.