बांग्लादेशी की सेना में उठ रहे बगावत के सुर, हो सकते हैं तीन टुकड़े! आर्मी चीफ वकार-उज-जमान का अब क्या होगा?
भारत-बांग्लदेश के बीच चल रहे तनाव के बीच एक नया मामला सामने आ गया है. अब बांग्लादेश की आर्मी में जुगलबंदी शुरू हो गई है, ऐसे में जानकर इसको लेकर चिंतित हैं.
Bangladeshi Army: बांग्लादेश की सेना में एक बड़ी बगावत की आशंका जताई जा रही है, जिसके कारण सेना को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता और अराजकता के बीच सेना पर देश की सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने की जिम्मेदारी है. हालांकि, अब सेना में तीन शक्तिशाली गुट उभरने से संकट गहरा सकता है. इन गुटों में से प्रत्येक का नेतृत्व एक-एक जनरल कर रहा है, और इन गुटों के बीच सत्ता संघर्ष ने सेना को मुश्किल स्थिति में डाल दिया है.
सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेशी सेना के वर्तमान प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान इस समय सेना के प्रमुख हैं और वे एक मध्यार्गी नेता माने जाते हैं. हालांकि, उनके नेतृत्व के बावजूद सेना के भीतर दो अन्य पावर सेंटर उभरने लगे हैं. पहला गुट जनरल मोहम्मद शाहीनुल हक के नेतृत्व में है, जिन्हें अवामी लीग के समर्थक मेजर जनरल मोहम्मद मोइन खान का समर्थन प्राप्त है. यह गुट बांग्लादेश की सबसे शक्तिशाली सेना डिवीजन से जुड़ा हुआ है. दूसरा गुट लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद फैजुर रहमान के नेतृत्व में है, जो इस्लामिक कट्टरपंथी समूहों से जुड़े हुए हैं.
फैजुर रहमान किसके साथ?
फैजुर रहमान के बारे में जानकारी है कि वे हिजबुत तहरीर जैसे समूहों के संपर्क में हैं और सेना के खुफिया विभाग डीजीएफआई के प्रमुख रह चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि वे बांग्लादेश के राष्ट्रपति को हटाने की साजिश में शामिल हो सकते थे, खासकर जब जनरल वकार-उज-जमान विदेश दौरे पर थे. इसके अलावा, अगर देश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस अपना पद छोड़ते हैं, तो यह माना जा सकता है कि फैजुर रहमान सेना प्रमुख को हटाने की साजिश रच सकते हैं.
क्या हो सकती है वजह?
इस तरह के शक्ति संघर्ष और साजिशों के चलते बांग्लादेश की सेना के अंदर बगावत की संभावना बढ़ रही है. सेना की यह जंग केवल आंतरिक असंतोष का परिणाम नहीं, बल्कि देश की राजनीतिक स्थिति और बाहरी दबावों का भी नतीजा हो सकती है. अगर यह संकट बढ़ता है, तो बांग्लादेश की सुरक्षा और स्थिरता के लिए यह एक गंभीर खतरा साबित हो सकता है.
और पढ़ें
- मामूली सी बात पर आंटी बनी 'चंडाल', लड़की को मारे थप्पड़, खेत में फेंका, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
- अरविंद केजरीवाल ने भी नई दिल्ली से ठोक दी ताल, कर दिया नॉमिनेशन, कहा- 'मेरे सिर पर भगवान का हाथ'
- बांग्लादेशी की सेना में उठ रहे बगावत सुर, हो सकते हैं तीन टुकड़े! आर्मी चीफ वकार-उज-जमान का अब क्या होगा?