Trade War: टैरिफ को लेकर गरमाया माहौल, ट्रंप-मस्क की तीखी नोकझोंक के बीच व्हाइट हाउस ने तोड़ी चुप्पी

White House Statement: डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच व्यापार और टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान अब स्पष्ट हो गई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीएविट ने इस पर पहली बार बयान दिया.

Social Media
Ritu Sharma

White House Statement: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच ट्रेड और टैरिफ को लेकर चल रही खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीएविट ने पहली बार इस मसले पर बयान देते हुए माना कि दोनों के बीच मतभेद हैं.

लीएविट का चुटीला बयान

बता दें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब इस मुद्दे पर लीएविट से सवाल किया गया, तो उन्होंने कुछ हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, ''लड़के तो लड़के रहेंगे, सार्वजनिक तौर पर लड़ते रहेंगे...'' उनके इस बयान से साफ है कि व्हाइट हाउस को ट्रंप और मस्क के बीच चल रही बहस की जानकारी है और वह इसे नजरअंदाज नहीं कर रहा.

टैरिफ पर है असली विवाद

दरअसल, मामला अमेरिका की आयात नीतियों और चीन से आने वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैरिफ को लेकर है. ट्रंप चाहते हैं कि चीन से आने वाले सस्ते EVs पर भारी टैक्स लगाया जाए, ताकि अमेरिकी कंपनियों को नुकसान न हो. वहीं मस्क का मानना है कि इस तरह के टैरिफ नवाचार को रोकते हैं और प्रतिस्पर्धा खत्म करते हैं.

राजनीति बनाम टेक्नोलॉजी

हालांकि, यह लड़ाई सिर्फ आर्थिक नीतियों की नहीं, बल्कि एक तरह से राजनीति बनाम टेक्नोलॉजी की भी है. ट्रंप जहां 2024 की राष्ट्रपति दौड़ में दोबारा उतरने की तैयारी में हैं, वहीं मस्क लगातार सरकार की नीतियों पर खुलकर सवाल उठाते आए हैं.