क्या 2025 में हो जाएंगे पाकिस्तान के तीन टुकड़े? बलूच विद्रोहियों ने सेना पर शुरू किए हमले, फहराया आजादी का झंडा
गुरुवार को तीन बलूच समूहों ने बलूचिस्तान के कई हिस्सों पर नियंत्रण हासिल कर लिया. सोशल मीडिया पर बलूच लोगों द्वारा पाकिस्तानी झंडे उतारकर अपने झंडे फहराने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.

पाकिस्तान के पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने अपनी कार्रवाइयों को तेज कर दिया है. पाकिस्तान भारत के खिलाफ पूर्वी सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है, वहीं बलूच विद्रोही पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं. गुरुवार को तीन बलूच समूहों ने बलूचिस्तान के कई हिस्सों पर नियंत्रण हासिल कर लिया. सोशल मीडिया पर बलूच लोगों द्वारा पाकिस्तानी झंडे उतारकर अपने झंडे फहराने की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
बलूच विद्रोहियों के हमले
गुरुवार को बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने केच, मस्तुंग और काची में छह अलग-अलग हमलों में पाकिस्तानी सेना और उनके सहयोगियों को निशाना बनाया, जैसा कि बलूचिस्तान स्थित रेडियो ज़्रुंबेश इंग्लिश ने बताया. क्वेटा में चार हमले हुए, जिनमें विस्फोट और गोलीबारी की खबरें हैं. बीएलए ने केच जिले के दश्तुक में रिमोट-नियंत्रित आईईडी से सेना की बम निरोधक दस्ते पर हमला किया, जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई. केच के कटगन में स्वचालित हथियारों से सेना के चौकी पर हमला हुआ, जिसमें कई सैनिक मारे गए.
आजादी की मांग
बलूच लेखक मीर यार बलूच ने एक्स पर लिखा, "बलूच लोग अपने झंडे फहरा रहे हैं और पाकिस्तानी झंडे उतार रहे हैं. विश्व को अब पाकिस्तान से अपने दूतावास हटाकर उभरते बलूचिस्तान में स्थानांतरित करना चाहिए. अलविदा पाकिस्तान, स्वागत है बलूचिस्तान." उन्होंने भारत से बलूचिस्तान के लिए दिल्ली में आधिकारिक दफ्तर और दूतावास की मांग की.
पाकिस्तान की कमजोर स्थिति
पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा, "यह कानून-व्यवस्था का टूटना नहीं, बल्कि राज्य की कमजोर होती सत्ता का संकेत है." उन्होंने सेना प्रमुख आसिम मुनीर के दावों को चुनौती देते हुए कहा, "आसिम मुनीर जो कहें, वह उनकी राय है, मैं केवल वही बता रहा हूं जो मैंने देखा."