USA-Canada Tension: कनाडा पर कब्जा करना चाहता है अमेरिका? ट्रंप ने मैप पर लिखा 'स्टेट ऑफ USA'

डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा का मैप शेयर करते हुए, उसपर 'स्टेट ऑफ यूएसए' लिख दिया है. जिसके बाद कनाडाई नेता नाराज हो गए हैं. इसके पहले ट्रंप कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री को 'गवर्नर ऑफ कनाडा' कह चुके हैं.

x
Kamal Kumar Mishra

USA- Canada Tension: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा के बारे में कुछ विवादास्पद बयान दिए हैं, जिन्हें लेकर कनाडा के नेता भड़क गए हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दो मैप्स शेयर किए, जिनमें से एक में कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दर्शाया गया, जबकि दूसरे में उन्होंने कनाडा को यूएस का 51वां राज्य बनाने का इरादा जताया. 

ट्रंप के इन बयानों पर कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पहले ही जवाब दे चुके हैं. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा कभी संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बनेगा.

दरअसल, ट्रंप ने कई बार कनाडा को यूएस का 51वां राज्य बताया है, और यहां तक कि जस्टिन ट्रूडो को भी "गवर्नर" कहकर संबोधित किया. यह स्थिति उस समय और पेचीदा हो गई जब ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने का प्रस्ताव मजाकिया अंदाज में दिया था. ट्रूडो इससे असहज हुए, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 

अवैध प्रवासियों की एंट्री पर मचा है बवाल

हालांकि, यह सब तब शुरू हुआ जब ट्रंप ने कनाडा से अमेरिकी सीमा पर आने वाले अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर सवाल उठाए थे और कनाडा के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की बात की थी. यह कदम ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ अपने व्यापारिक दबाव को बढ़ाने के रूप में उठाया था.