menu-icon
India Daily

चीन की नई चाल से अमेरिका में मचा हड़कंप, ड्रैगन के नए डिफेंस सिस्टम से उड़े ट्रंप के होश! भारत की भी बढ़ी टेंशन

China New Air Defense System HQ-19: एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली आगामी झुहाई एयर शो में स्थैतिक प्रदर्शन पर होगी, जो 12 से 17 नवंबर तक चलेगा. ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि इसके साथ नया जे-35ए स्टील्थ विमान और एक नए प्रकार का सशस्त्र टोही ड्रोन भी होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
China New Air Defense System HQ-19
Courtesy: Social Media

China New Air Defense System HQ-19: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए आने वाले समय में सबसे बड़ा खतरा चीन हो सकता है. दरअसल, चीन ने एक ऐसे एयर डिफेंस सिस्टिम का निर्माण किया है जो अमेरिका को भी मात दे सकता है. ड्रैगन अब अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन और भी ज्यादा आक्रमकता के साथ कर रहा है. 12 नवंबर से शुरू हो रहे झुहाई एयरोस्पेस शो में चीन एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम पेश करने जा रहे है जिससे अमेरिका के तो होश उड़े ही हैं साथ ही साथ इसने भारत को भी टेंशन दे दी है. दरअसल, चीन अमेरिका के थाड और रूस के एस-400 जैसा ही एक एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है. चीन के एयर डिफेंस सिस्टम का नाम एचक्यू-19 है. इसकी पहली झलक वह दुनिया को 12 नवंबर को दिखाने जा रहा है. इस नए डिफेंस सिस्टम के साथ चीन अपने लड़ाकू जेट विमान जे-35ए को भी एयरशो में दिखाएगा. 

चीनी सरकारी मीडिया 'ग्लोबल टाइम्स' के अनुसार, एचक्यू-19 बहु-स्तरीय हमलों को रोकने की क्षमता रखती है, जिससे यह युद्ध के दौरान बहुत प्रभावी हो सकती है. इसमें 'हिट टू किल' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही नष्ट करने में सक्षम है. यह तकनीक अमेरिका के थाड में भी है. अगर यह तकनीक सच में उतनी ही कारगर साबित होती है, तो यह वैश्विक सुरक्षा को प्रभावित कर सकती है.

अमेरिका का थाड को चीन का HQ-19 देगा करार जवाब?

बीते दिनों अमेरिका ने थाड सिस्टम को इजराइल में तैनात किया है. इससे मिडिल ईस्ट में खलबली मच गई है. यह कहीं न कहीं एशिया के लिए खतरे की घंटी भई है. इससे इजराइल की सुरक्षा मजबूत हुई है. दूसरी ओर, चीन की नई प्रणाली के कारण भारत में भी चर्चा बढ़ गई है. भारत ने ब्रह्मोस और अग्नि-5 जैसी शक्तिशाली मिसाइलें बनाई हैं, जो चीन की बढ़ती ताकत का मुकाबला कर सकती हैं. लेकिन ड्रैगन का एचक्यू-19 के आने से भारत को नई चुनौती का सामना हो सकता है.

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह प्रणाली वास्तविक युद्ध में कितनी प्रभावी होगी, यह अभी भी संदिग्ध है. क्योंकि इसे अभी तक किसी युद्ध में नहीं परखा गया है. इसके बावजूद, इसे भारत के लिए एक नई चुनौती माना जा रहा है.

नए फाइटर जेट से चीन उड़ाएगा अमेरिका की नींद

झुहाई शो में चीन अपने पहले स्वदेशी स्टेल्थ फाइटर जेट जे-35ए का भी प्रदर्शन करेगा, जो आकार और तकनीक में अमेरिका के एफ-35 के समान है. इस कदम से पश्चिमी देशों में यह आशंका है कि चीन अपनी सैन्य ताकत को बढ़ावा दे रहा है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहता है.