सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए इस देश ने नियुक्त की पहली AI मंत्री, जानिए कौन है डिएला?

प्रधानमंत्री एडी रामा ने डिएला को भ्रष्टाचार से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी है. मई में बड़ी चुनावी जीत के बाद सोशलिस्ट पार्टी की बैठक में नई कैबिनेट पेश करते हुए रामा ने कहा कि डिएला सार्वजनिक निविदाओं की निगरानी करेगी, जिससे उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त बनेगी.

x
Sagar Bhardwaj

Albania Appoints First AI Minister Diella: अल्बानिया ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए दुनिया का पहला कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) आधारित 'मंत्री' नियुक्त किया है. यह कोई मानव नहीं, बल्कि पिक्सेल और कोड से बनी एक वर्चुअल सरकारी सदस्य है, जिसका नाम डिएला रखा गया है. अल्बानियाई भाषा में इसका अर्थ 'सूर्य' है. प्रधानमंत्री एडी रामा ने डिएला को भ्रष्टाचार से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी है. मई में बड़ी चुनावी जीत के बाद सोशलिस्ट पार्टी की बैठक में नई कैबिनेट पेश करते हुए रामा ने कहा कि डिएला सार्वजनिक निविदाओं की निगरानी करेगी, जिससे उनकी सरकार "भ्रष्टाचार मुक्त" बनेगी."

रामा ने इसे पेश करते हुए कहा, "डिएला पहली कैबिनेट सदस्य है जो शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है, बल्कि AI से वर्चुअल रूप से बनाई गई है." उन्होंने कहा कि यह अल्बानिया को ऐसी देश बनाने में मदद करेगी जहां सार्वजनिक टेंडर्स 100% भ्रष्टाचार मुक्त हों.

डिएला को होगा टेंडर पर फैसले लेने का अधिकार

चुनावों में चौथा कार्यकाल हासिल करने वाले रामा ने आगे कहा कि डिएला को सभी सार्वजनिक निविदाओं पर निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा, जिससे निविदा प्रक्रिया में जमा हर सार्वजनिक निधि "पूर्ण रूप से पारदर्शी" हो जाएगी. यह कदम अल्बानिया की सरकारी प्रणाली में डिजिटल क्रांति का प्रतीक है, जहां तकनीक अब सत्ता के गलियारों में सीधे भूमिका निभा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगा, बल्कि यूरोपीय संघ में शामिल होने की प्रक्रिया को भी तेज करेगा.