फाइटर जेट, तलवार और हथकड़ी... रूस ने क्रिसमस पर राष्ट्रपति पुतिन का AI जनरेटेड वीडियो शेयर कर दुनिया को क्या संदेश दिया?
रूस ने इस परंपरा को एक अलग और अनोखे तरीके से निभाया है. रूस की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक एआई से बनाया गया वीडियो साझा किया गया है, जिसमें वह दुनिया के कई बड़े नेताओं को क्रिसमस गिफ्ट देते हुए दिखाई देते हैं.
नई दिल्ली: क्रिसमस पर उपहार देने की परंपरा दुनिया भर में लंबे समय से चली आ रही है. इस मौके पर लोग अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों को तोहफे देकर खुशियां बांटते हैं. इस साल रूस ने इस परंपरा को एक अलग और अनोखे तरीके से निभाया है. रूस की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक एआई से बनाया गया वीडियो साझा किया गया है, जिसमें वह दुनिया के कई बड़े नेताओं को क्रिसमस गिफ्ट देते हुए दिखाई देते हैं.
राष्ट्रपति पुतिन का AI जनरेटेड वीडियो
AI जनरेटेड इस वीडियो को केन्या में स्थित रूसी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर किया है. वीडियो में पुतिन सांता क्लॉज की पोशाक पहने नजर आते हैं और उनके हाथ में उपहारों से भरा एक बड़ा थैला होता है. पूरा वीडियो हल्के-फुल्के अंदाज में बनाया गया है, लेकिन इसके पीछे छिपे संदेश काफी गहरे और राजनीतिक हैं. पुतिन जिन नेताओं को तोहफे देते हैं, वे उपहार प्रतीकात्मक हैं और रूस के उन देशों के साथ रिश्तों को दर्शाते हैं.
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग को दिया गिफ्ट
वीडियो में सबसे पहले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को गिफ्ट दिया जाता है. उन्हें चीनी युआन और रूसी रूबल के चिन्ह वाले अक्षर मिलते हैं. जब ये अक्षर क्रिसमस ट्री पर लगाए जाते हैं, तो डॉलर का निशान नीचे गिरकर टूट जाता है. इस दृश्य के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि चीन और रूस मिलकर अमेरिकी डॉलर के प्रभाव को चुनौती देना चाहते हैं. यह अमेरिका के लिए एक राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
अमेरिका पर कसा तंज
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तोहफा दिया जाता है. पुतिन उन्हें अलास्का में हुई मुलाकात की एक तस्वीर सौंपते हैं. यह वही बैठक थी, जो यूक्रेन युद्ध को लेकर किसी ठोस नतीजे के बिना खत्म हो गई थी. इस गिफ्ट के जरिए रूस ने अमेरिका की कूटनीतिक असफलता पर हल्का सा व्यंग्य किया है.
पीएम मोदी को दिया खास तोहफा
वीडियो में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खास तोहफा मिलता है. पुतिन उन्हें सुखोई Su-57 स्टील्थ फाइटर जेट का छोटा मॉडल देते हुए दिखते हैं. यह उपहार भारत और रूस के बीच मजबूत रक्षा सहयोग को दर्शाता है. यह इसलिए भी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में Su-57 लड़ाकू विमान को भारत में बनाने को लेकर बातचीत की खबरें सामने आई हैं.
जेलेंस्की को दिया हथकड़ी का तोहफा
अन्य देशों के नेताओं को भी प्रतीकात्मक तोहफे दिए गए हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन को एक स्नो ग्लोब दिया जाता है, जिस पर 'अक्कू' लिखा होता है. यह रूस की कंपनी द्वारा तुर्की में बनाए जा रहे परमाणु ऊर्जा संयंत्र की ओर इशारा करता है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को एक तलवार और धन्यवाद का नोट दिया जाता है, जो दोनों देशों की करीबी को दिखाता है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को हथकड़ी का तोहफा देकर रूस ने अपना सख्त संदेश दिया है.
और पढ़ें
- न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे विराट कोहली! इस दिन एक्शन में नजर आएंगे 'किंग'
- अमेरिका में दर्दनाक सड़क हादसा, नौकरी की तलाश कर रही तेलंगाना की 2 भारतीय छात्राओं की मौत
- 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान ने ली रिकॉर्ड फीस, गोविंदा कितने हुए 'मालामाल', यहां जानें पूरे स्टारकास्ट की फीस