IND Vs SA

प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद जश्न मना रहा बांग्लादेश! शरण लेने भारत पहुंची शेख हसीना

Sheikh Hasina: आरक्षण विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद बांग्लादेश आग की लपटों में झुलस रहा है. रविवार को गुस्साए लोगों की भीड़ फिर से सड़कों पर उतर आई और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग की. प्रदर्शन इतने उग्र हुए कि शेख हसीना को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस्तीफा देने के बाद वह भारत आ रही हैं.

Social Media
India Daily Live

Bangladesh Protest: बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में शुरु हुए विरोध प्रदर्शन से हालात बेकाबू हो गए हैं. बिगड़े हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत के लिए रवाना हो गई हैं. हिंसा इतनी ज्यादा भड़की है कि प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने पीएम आवास पर धावा बोल दिया है. पीएम आवास के अंदर तोड़ फोड़ करती भीड़ के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपने पद से इस्तीफा देने और देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर जश्न मनाया है. बड़ी संख्या में लोग उनके इस्तीफे की खुशी में डांस कर रहे थे, एक-दूसरे के गले मिल रहे थे. राजधानी ढाका में कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक टंकी के ऊपर चढ़कर नृत्य किया. इस दौरान भीड़ ने झंडे लहराए. 

पार्टी कार्यालय को किया आग के हवाले

बांग्लादेश के चैनल 24 ने ढाका में हसीना के सरकारी आवास में घुसने वाले प्रदर्शनकारियों का फुटेज भी पब्लिश किया है. इस फुटेज में लोग कैमरे के सामने हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे. बांग्लादेश के निर्माता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबर रहमान की मूर्ति भी तोड़ दी गई है.  उनकी मूर्ति पर कुछ लोग हथौड़ा लेकर चढ़ गए और उस पर लगातार कई वार कर तोड़ते देखे गए. इस दौरान भीड़ ने शेख हसीना के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया है. गुस्साई भीड़ ने पार्टी कार्यालय को भी फूंक दिया है. 

भारत के बाद जाएंगी लंदन?

रिपोर्ट के अनुसार, शेख हसीना ने इस्तीफे और देश छोड़ने के फैसले के बाद भारत आने का निर्णय लिया है. ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, हसीना सेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर से भारत के लिए रवाना हो गई हैं. उनका हेलीकॉप्टर भारत के त्रिपुरा राज्य में उतरा है. त्रिपुरा से वह सीधे नई दिल्ली आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, उनके जल्द ही दिल्ली पहुंचने की संभावना है. भारत आने के बाद वह लंदन के लिए उड़ान भरेंगी.