Afghanistan Pakistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव की आंच अब सोशल मीडिया तक पहुंच गई है. दोनों देशों के नेताओं के बीच अब सोशल मीडिया पर जुबानी जंग देखने को मिल रही है. हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत पर भारत के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद अब पूर्व अफगान सांसद मरियम सोलेमानखिल ने ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर निशाना साधा है.
पूर्व अफगान सांसद मरियम सोलायमानखिल ने सोशल मीडिया पर पलटवार करते हुए कहा कि 'बस, अब बहुत हो गया पीड़ित होने का नाटक. पाकिस्तान ने अफ़ग़ानों की मेजबानी नहीं की, उसने अरबों डॉलर, वैश्विक प्रासंगिकता, सस्ते श्रम और भू-राजनीतिक लाभ के लिए उनका दोहन किया. अफगानों ने आपके अस्तित्व का खर्च उठाया.'
दरअसल, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत पर निशाना साधते हुए कहा था कि काबुल के शासक, जो अब भारत की गोद में बैठे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रच रहे हैं, कभी हमारी सुरक्षा में थे, हमारी जमीन पर छिपे हुए थे. अपनी रक्षा के लिए पाकिस्तान की तत्परता की पुष्टि करते हुए आसिफ ने चेतावनी दी कि सीमा पार से किसी भी आक्रमण का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की सीमा में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए और एक संक्षिप्त युद्धविराम समाप्त हो गया, जिसने अशांत सीमा क्षेत्र में दो दिनों की शांति लाई थी. तालिबान सरकार ने शनिवार को पुष्टि की कि वह कतर में पाकिस्तान के साथ वार्ता करेगी. यह बात शांति बहाल करने के लिए किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन के एक दिन बाद कही गई है.
अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में ताजा हवाई हमलों में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं. तालिबान अधिकारियों ने पाकिस्तान पर उस क्षेत्र में तीन जगहों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अनुसार, मृतकों में उरगुन जिले के तीन स्थानीय अफगान क्रिकेटर भी शामिल हैं, जिसने विरोधस्वरूप अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला से अपनी राष्ट्रीय टीम के हटने की घोषणा की है.