तालिबान ने शहबाज शरीफ को दिया बड़ा झटका! अचानक एयरस्पेस किया बंद, कई उड़ानें रद्द
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. तालिबान ने अचानक पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया, जिससे कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं.
नई दिल्ली : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. तालिबान सरकार ने अचानक अपना एयरस्पेस पाकिस्तान के लिए बंद कर दिया है, जिससे यह पूरा इलाका पाकिस्तान के विमानों के लिए नो-एंट्री जोन बन गया है. इस फैसले ने पाकिस्तान की उड़ानों पर बड़ा असर डाला है और कई फ्लाइट्स तुरंत रद्द करनी पड़ी हैं.
हालांकि, तालिबान की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है, लेकिन अफगान पत्रकारों का दावा है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की सभी उड़ानों और ट्रांजिट फ्लाइट्स के लिए एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. इसके कारण PIA की कई उड़ानें रद्द हो चुकी हैं और इंटरनेशनल कार्गो तथा हज रूट सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.
अफगानिस्तान का आरोप
बताया जा रहा है कि तालिबान का यह कदम पाकिस्तान के हालिया हमलों की प्रतिक्रिया माना जा रहा है. हालांकि तालिबान ने खुलकर कारण नहीं बताया है, लेकिन घटनाओं का सिलसिला साफ संकेत देता है कि यह फैसला तनाव बढ़ने के बाद लिया गया है. मंगलवार को तालिबान सरकार ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी सेना ने अफगान इलाके में भारी बमबारी की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 9 बच्चे और एक महिला शामिल थे.
तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तानी हमलावर सेना ने एक आम नागरिक के घर पर हमला किया, जिसके बाद बच्चों और महिला की मौत हो गई. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान अपने एयरस्पेस, जमीन और लोगों की सुरक्षा करना जानता है और सही समय पर सही जवाब देगा.
सीमा पर बढ़ा तनाव
इसी के साथ खबर है कि पाकिस्तान की ओर से कुनार और पक्तिका के बॉर्डर इलाकों में भी हवाई हमले किए गए, जिनमें कई और लोग घायल हुए. खोस्त प्रांत के अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन और फाइटर प्लेन से हमला किया गया. स्थानीय लोग मलबा हटाते और मरने वालों की कब्रें तैयार करते देखे गए. एयरस्पेस बंद होने से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. फिलहाल सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या दोनों देश अब बातचीत की ओर बढ़ेंगे या हालात और बिगड़ेंगे.