Israeli Airstrike: ट्रंप की शांति योजना पर हमास कर रहा विचार, गाजा में इजराइली हवाई हमलों में मारे गए 57 फिलिस्तीनी

Israeli Airstrike: गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से 57 फिलिस्तीनी मारे गए. ट्रंप की शांति योजना पर हमास ने प्रतिक्रिया रोक रखी है. योजना में बंधकों की रिहाई और कैदियों की अदला-बदली का प्रावधान है लेकिन फिलिस्तीनी राज्य का जिक्र नहीं है. गाजा में अस्पताल लगातार मृतकों और घायलों की सूचना दे रहे हैं. इस बीच इजरायल ने मानवीय मदद लेकर जा रहे जहाजों को भी रोका.

@AbwBwd89445 x account
Km Jaya

Israeli Airstrike: गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 57 फिलिस्तीनी मारे गए, जबकि हमास अभी भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लगभग दो साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रस्ताव पर अपनी प्रतिक्रिया पर विचार कर रहा था.

ट्रंप की योजना के अनुसार हमास को अपने सभी 48 बंधकों को छोड़ना होगा, जिनमें से लगभग 20 जिंदा होने की आशंका है. बदले में सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और युद्ध समाप्त करने का प्रस्ताव है. हालांकि इस योजना में फिलिस्तीनी राज्य का कोई जिक्र नहीं है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे स्वीकार कर लिया है लेकिन हमास का कहना है कि कई बिंदु अस्वीकार्य हैं.

दक्षिण गाजा में 29 लोगों की मौत 

नासिर अस्पताल ने बताया कि दक्षिण गाजा में 29 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 14 लोग उस इलाके में मारे गए जहां बार-बार मानवीय सहायता वितरण के दौरान गोलीबारी होती रही है. देइर अल-बलाह के अल-अक्सा मार्टियर्स अस्पताल ने 16 शव मिलने की पुष्टि की है. इसी शहर में ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ का एक चिकित्सक ओमर हयेक भी मारा गया. वह बस का इंतजार कर रहे थे, तभी इजरायली हमले में उनकी मौत हो गई. संगठन ने बताया कि यह उनका 14वां कर्मचारी है जिसकी इस युद्ध में जान गई है.

नाकाबंदी तोड़ने के मकसद से भेजे गए जहाज

इजरायल ने गाजा की 18 साल पुरानी नाकाबंदी तोड़ने के मकसद से भेजे गए 40 से ज्यादा जहाजों को रोक दिया है. इन जहाजों पर प्रतीकात्मक मानवीय मदद और कई अंतरराष्ट्रीय कार्यकर्ता मौजूद थे. इनमें पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थुनबर्ग और कुछ यूरोपीय सांसद भी शामिल थे. इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सुरक्षित हैं और उन्हें निष्कासन प्रक्रिया के लिए ले जाया जा रहा है.

पश्चिमी तट में हिंसा जारी

पश्चिमी तट में भी हिंसा जारी है. एक फिलिस्तीनी उग्रवादी को मार गिराया गया जबकि दूसरा गिरफ्तार हुआ. इन्होंने एक कार से इजरायली सेना की चौकी पर हमला किया था. इस घटना में कोई सैनिक घायल नहीं हुआ. हमास ने कहा कि वह कतार और मिस्र के साथ बातचीत कर रहा है. आधिकारिक बयान परामर्श के बाद ही दिया जाएगा. 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में इजरायल के 1200 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बनाया गया था. ट्रंप की योजना में गाजा में पुनर्निर्माण, मानवीय मदद और अंतरराष्ट्रीय शासन का वादा किया गया है.