'100% टैरिफ, अमेरिका को अलविदा...' ट्रंप ने BRICS को दे डाली धमकी

Trump To BRICS: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यह धमकी दी है कि अगर ब्रिक्स देशों (जिसमें भारत भी शामिल है) ने अमेरिकी डॉलर की जगह पर किसी अन्य करेंसी को अपनाने की कोशिश की, तो वह उन देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क यानी टैरिफ लगा देंगे.

Shilpa Srivastava

Trump To BRICS: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से यह धमकी दी है कि अगर ब्रिक्स देशों (जिसमें भारत भी शामिल है) ने अमेरिकी डॉलर की जगह पर किसी अन्य करेंसी को अपनाने की कोशिश की, तो वह उन देशों पर 100 प्रतिशत शुल्क यानी टैरिफ लगा देंगे. ट्रंप ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "डॉलर से हटने की कोशिश का विचार ब्रिक्स देशों में अब खत्म हो चुका है."

ट्रंप ने आगे कहा कि इन देशों से यह कमिटमेंट लिया जाएगा कि वो न तो नई ब्रिक्स करेंसी बनाएंगे, न ही किसी और करेंसी को डॉलर की जगह लाने की कोशिश करेंगे. अगर ऐसा होता है तो उन्हें 100 प्रतिशत शुल्क का सामना करना पड़ेगा और उन्हें अमेरिकी बाजार में अपनी बिक्री को अलविदा कहना होगा. ट्रंप ने कहा कि जो देश डॉलर को बदलने की कोशिश करेंगे, उन्हें अमेरिकी अर्थव्यवस्था में व्यापार करने का अवसर नहीं मिलेगा.

डॉलर को हटाने की कोशिश पड़ेगी भारी:

ब्रिक्स, जो ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात का एक इंटरगवर्नमेंटल ऑर्गेनाइजेशन है, इंटरनेशनल बिजनेस में डॉलर के ऑप्शन पर विचार कर रहा है. ट्रंप ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी देश जो इस तरह की कोशिश करेगा, वह अमेरिकी बाजार से बाहर हो जाएगा और उसे भारी शुल्क का सामना करना पड़ेगा.

यह धमकी ट्रंप के द्वारा इसी महीने की शुरुआत में की गई थी, जब उन्होंने ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी थी कि अगर वो ग्लोबल इकोनॉमी में डॉलर के ऑप्शन तलाशेंगे तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रंप की इन धमकियों के जवाब में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने स्पष्ट किया था कि भारत ने कभी भी अमेरिकी डॉलर से हटने का सपोर्ट नहीं किया है और न ही ब्रिक्स करेंसी बनाने के कोई प्रस्ताव हैं.