खुद केरल सरकार ने 'जासूस' ज्योति मल्होत्रा को किया था इंवाइट, RTI ने किया बड़ा खुलासा

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर RTI से बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, केरल सरकार ने उन्हें आधिकारिक टूरिज्म प्रमोशन के तहत आमंत्रित किया था. यात्रा से लेकर ठहरने तक का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाया था.

Imran Khan claims
Pinterest

Youtuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. RTI (सूचना का अधिकार) के तहत सामने आई जानकारी के अनुसार, ज्योति को केरल सरकार ने खुद पर्यटन प्रमोशन के लिए आमंत्रित किया था. उनके यात्रा, ठहरने और भ्रमण का पूरा खर्च राज्य सरकार ने उठाया था.

ज्योति मल्होत्रा, हरियाणा की रहने वाली 33 वर्षीय की ट्रैवल व्लॉगर हैं. वे जनवरी 2024 से मई 2025 के बीच केरल टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा चुने गए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की लिस्ट में शामिल थीं. इस दौरान उन्होंने कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, अलाप्पुझा और मुन्नार जैसे प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज का दौरा किया. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो केरल की पारंपरिक साड़ी पहनकर कन्नूर में थेय्यम परफॉर्मेंस अटेंड करती नजर आई थीं.

पाकिस्तान से थे सीधे कनेक्शन

पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति का पाकिस्तान से गहरा संपर्क था. उन्होंने कई बार पाकिस्तान की यात्रा की और वहां की खुफिया एजेंसियों के अफसरों से मुलाकात की. वे पाक हाई कमीशन के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थीं, जिन्हें भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी एजेंसियां ज्योति को भारत में अपना ‘एसेट’ बनाना चाहती थीं.

बार-बार बढ़ रही कस्टडी

ज्योति को 16 मई को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ आधिकारिक गुप्त कानून (Official Secrets Act) और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उनकी न्यायिक हिरासत को 23 जून को दोबारा बढ़ा दिया गया और अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी.

क्या था मकसद?

जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति को भारत के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के नेटवर्क से जुड़ने के बहाने संवेदनशील सूचनाएं जुटाने की जिम्मेदारी दी गई थी. उनके यूट्यूब चैनल 'Travel With Jo' पर पाकिस्तान, बांग्लादेश और थाईलैंड जैसे देशों के 480 से ज्यादा वीडियो मौजूद हैं. 

India Daily