Babanrao Lonikar Viral Video: महाराष्ट्र के जालना जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक बबनराव लोनीकर के एक विवादित बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. परतुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक सभा में लोनीकर ने पार्टी आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को मिलने वाली सुविधाएं, जैसे कपड़े, जूते, मोबाइल फोन और आर्थिक योजनाओं का लाभ, उनकी पार्टी की देन है. इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
जालना जिले के परतुर में हर घर सोलर योजना के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री बबनराव लोनीकर ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया. लोनीकर ने कहा, "कुछ युवा, सोशल मीडिया पर मेरी और हमारी पार्टी की आलोचना करते हैं. हमने आपके गांव में ओवरहेड वाटर टैंक, कंक्रीट की सड़कें, समारोह हॉल और कई सरकारी योजनाओं का लाभ दिया."
महायुती सरकारमधील काही नेत्यांच्या तोंडून सातत्याने शेतकऱ्यांविषयी द्वेषमूलक, अपमानास्पद भाषा ऐकू येतेय. त्यांच्या विधानांमध्ये केवळ अज्ञान नाही, तर बळीराजाबद्दलचा गढूळलेला दृष्टिकोन जाणवतो.
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) June 26, 2025
भाजपचे विद्यमान आमदार बबनराव लोणीकर एका कार्यक्रमात बोलताना म्हणाले, "मोदींनी तुझ्या… pic.twitter.com/HtbhcN9If4
लोनीकर का वायरल बयान
इस वीडियो में लोनीकर कहते हैं कि, "मैंने हमारी आलोचना करने वालों की माताओं को वेतन दिया और उनके पिताओं के लिए पेंशन भी दी PM नरेंद्र मोदी ने आपके पिता को बुवाई के लिए 6 हजार रुपये दिए. आपकी बहन लाड़की बहिन योजना का फायदा उठा रही है. आपके पास जो कपड़े, जूते और मोबाइल फोन हैं, वो सब हमारी वजह से हैं." इस बयान ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी है, और कई लोगों ने इसे अभिमानी और असंवेदनशील करार दिया है.
विपक्ष का तीखा पलटवार
लोनीकर के बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के एमएलसी और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने कड़ा प्रहार किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आपका विधायक का दर्जा लोगों की वजह से है. आपके कपड़े, जूते, हवाई टिकट, लीडरशिप पोजिशन और आपकी कार में डीजल भी लोगों की वजह से ही है." दानवे ने आगे कहा, "लोगों को इन शब्दों को याद रखना चाहिए. चुनाव आ रहे हैं." विपक्ष ने इस बयान को बीजेपी की जनविरोधी सोच का प्रतीक बताया और इसे जनता के अपमान से जोड़ा.
सोशल मीडिया पर बहस तेज
लोनीकर का यह बयान सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा का विषय बन गया है. कई यूजर्स ने इसे जनता को नीचा दिखाने वाला बताया, जबकि कुछ ने इसे बीजेपी की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश माना. इस विवाद ने महाराष्ट्र की सियासत में एक नया मोड़ ला दिया है, खासकर तब जब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.