Lok Sabha Elections 2024

लद्दाख में राहुल गांधी की बाइक राइडिंग करने पर मोदी सरकार के मंत्रियों ने क्यों बोला थैंक्यू, जानें क्या हैं वजह

Rahul Gandhi Ladakh tour: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद कहा है.

Avinash Kumar Singh
LIVETV

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहली बार लद्दाख दौरे पर गए हुए है. राहुल ने लद्दाख की सड़कों पर बाइक राइडिंग भी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी के नेतृत्व में हिमालय क्षेत्र में बनाई गई शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद कहा है. 

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट पर एक वीडियो भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि "नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा बनाई गई लद्दाख की शानदार सड़कों को बढ़ावा देने के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद.पहले भी राहुल गांधी ने दिखाया था कि कश्मीर घाटी में पर्यटन कैसे फलफूल रहा है और सभी को याद दिलाया कि अब श्रीनगर के लाल चौक पर शांतिपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा सकता है"

राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख के दौरे पर हैं. बीते शनिवार को वो राइडर लुक में दिखे. राहुल गांधी का लद्दाख दौरा अब 25 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लद्दाख और कारगिल के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल पहली बार यहां पहुंचे हैं. कारगिल में अगले महीने हिल काउंसिल के चुनाव होने वाले हैं ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा इस वजह से भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पिता राजीव गांधी को याद कर भावुक हुए राहुल, शेयर किया वीडियो, प्रियंका ने इस गाने के बोल के जरिये दी श्रद्धांजलि