IPS Vikas Vaibhav Exclusive: जब पकड़ौआ विवाह का शिकार होने वाले थे विकास वैभव, खुद बताई बचने की कहानी
IPS Vikas Vaibhav Exclusive : बिहार कैडर के अधिकारी है. वो देश के जाने माने अधिकारियों में से एक है। वो लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान चला रहे हैं, ताकि बिहार के खोये हुए गौरव को वापस दिला सके। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव आदित्य कुमार से बातचीत की। उन्होंने खुलकर सभी बातों का जवाब दिया.