'सरकार ने हमारा विजन अपनाया, जातिगत जनगणना की तारीख बताए सरकार', राहुल गांधी ने केंद्र से पूछा सवाल
Rahul Gandhi on caste census: लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करके जाति जनगणना के कदम को सही बताते हुए कहा कि हमें खुशी है कि मोदी सरकार ने हमारे विजन को अपनाया है.

Rahul Gandhi on caste census: बुधवार को केंद्र सरकार ने जाति जनगणना कराने का ऐलान किया. इसे लेकर कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, सरकार ने हमारे विजन को अपनाया. इस बात की हमे खुशी है. जाति जनगणना होगी यह बहुत सही फैसला है. हम इसका स्वागत करते हैं. लेकिन हम सरकार से यह भी सवाल पूछना चाहते हैं कि जाति जनगणना कब तक पूरी होगी इसकी तारीख भी बताई जाए.
राहुल गांधी ने कहा, "हमने संसद में कहा था कि हम जाति जनगणना करवाएंगे. हमने यह भी कहा था कि हम 50% की सीमा को खत्म करेंगे. नरेंद्र मोदी कहते थे कि सिर्फ 4 मामले हैं. पता नहीं क्या हुआ लेकिन अचानक 11 साल बाद जाति जनगणना की घोषणा कर दी गई. हम इसका पूरा समर्थन करते हैं लेकिन हम एक समयसीमा चाहते हैं. हम जानना चाहते हैं कि यह कब तक होगा. यह पहला कदम है. तेलंगाना जाति जनगणना में एक मॉडल बन गया है और यह एक खाका बन सकता है. हम जाति जनगणना की रूपरेखा तैयार करने में सरकार को अपना समर्थन देते हैं. दो उदाहरण हैं - बिहार और तेलंगाना और दोनों में बहुत अंतर है."
अश्विनी वैष्णव ने दी जाति जनगणना की जानकारी
मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है कि अगली जनगणना में जाति गणना को शामिल किया जाएगा. यह काम पारदर्शी तरीके से होगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र सरकार के अधिकार में है, लेकिन कुछ विपक्षी दलों की सरकारों ने राजनीतिक फायदे के लिए अपने राज्यों में जाति सर्वे किए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये सर्वे राजनीतिक हथियार के तौर पर किए गए. मोदी सरकार अब पूरे देश की जनगणना में जाति गणना को पारदर्शी ढंग से शामिल करेगी. यह जनगणना अप्रैल 2020 में शुरू होने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण टल गई.
Also Read
- 'सरकार ने हमारा विजन अपनाया, जातिगत जनगणना की तारीख बताए सरकार', राहुल गांधी ने केंद्र से पूछा सवाल
- पाकिस्तानी आर्मी को सता रहा है संहार का डर, इंटरनेशनल बॉर्डर पर सैनिक पोस्ट छोड़कर भागे, झंडे हटाए, भारतीय सेना ने पीछे खदेड़ा
- भारत ने 6 डिफेंस फर्म का बैन तीन साल बढ़ाया, भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन