Bihar Assembly Elections 2025

फैक्ट्री में काम करता था मासूम, चोरी का आरोप लगाकर ऐसी सजा दी; मां बोली– 'बेटे ने सिर्फ काम किया, फिर क्यों की गई हैवानियत?'

14 Year Old Boy Missing In West Bengal: उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर का रहने वाला यह लड़का एक महीने से अधिक समय से अपने बड़े भाई के साथ जींस डाइंग फैक्ट्री में काम कर रहा था.

Imran Khan claims
social media

14 Year Old Boy Missing In West Bengal: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से एक 14 वर्षीय लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है, जो लगभग 10 दिन से गायब है. आरोप है कि उसे चोरी के शक में फैक्ट्री मालिक और अन्य लोगों द्वारा बर्बर तरीके से प्रताड़ित किया गया था. अब तक इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

लड़का उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर का रहने वाला है और एक जींस डाई करने वाली फैक्ट्री में काम करता था. वह एक महीने पहले अपने बड़े भाई के साथ वहां पहुंचा था. भाई की शिकायत पर 3 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें चार नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के नाम दर्ज किए गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रताड़ना का वीडियो

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित रूप से फैक्ट्री मालिक शहंशाह को लड़के को उल्टा लटकाकर बिजली के झटके देते हुए देखा जा सकता है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना संभवतः 28 मई की है. हालांकि, वीडियो में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

मुंबई से पकड़ा गया मुख्य आरोपी शहंशाह

डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम अभी भी लड़के की तलाश कर रहे हैं. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी शहंशाह को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है और उसे कोलकाता लाया जा रहा है.'

स्थानीय लोगों और लड़के के परिवार वालों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने साजिश के तहत बच्चे पर चोरी का झूठा आरोप लगाया ताकि उसे वेतन न देना पड़े. एक पड़ोसी ने बताया, 'लड़का वहां काम करने गया था, लेकिन जब वेतन मांगा गया तो मालिक टालमटोल करने लगा और चोरी का आरोप लगा दिया.'

मां की गुहार – 'मेरा बेटा मुझे वापस चाहिए'

लड़के की मां ने स्थानीय मीडिया से कहा, 'मुझे मेरा बेटा वापस चाहिए. वह वहां काम करने गया था, क्या ऐसे किया जाता है किसी के बच्चे के साथ? मुझे न्याय चाहिए.' पुलिस इलाके की CCTV फुटेज खंगाल रही है और राज्य के CID व नजदीकी अस्पतालों को भी सतर्क किया गया है. जांच लगातार जारी है.

India Daily