13 राज्यों में आंधी-तूफान, भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली,उत्तर प्रदेश और बिहार समेत जानें देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं लोगों को सतर्क रहने को भी कहा गया है. आईएमडी के मुताबिक असम, मेघालय और त्रिपुरा में कई जगहों पर बारिश संभव है. साथ ही नागालैंड, अरुणाचल, मणिपुर और पुडुचेरी में भी कई जगहों पर बारिश जारी रह सकती है.

Imran Khan claims
Pinterest

Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देशभर के तमाम शहरों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी का आलम यह है कि तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जिससे लोगों के पसीने छूट रहे हैं. देर शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने भीषण गर्मी से काफी राहत दिलाई.

देर रात तक तेज हवाओं का दौर जारी रहा, जिससे तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. वहीं, कल बंगाल की खाड़ी में आए तूफान और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना हो गया. पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कई इलाकों में बारिश संभव है. किस राज्य में कैसा रहने वाला है मौसम? आइए नीचे मौसम से जुड़े अहम अपडेट्स जानते हैं.

इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने भारत के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है, वहीं लोगों को सतर्क रहने को भी कहा गया है. आईएमडी के मुताबिक असम, मेघालय और त्रिपुरा में कई जगहों पर बारिश संभव है. साथ ही नागालैंड, अरुणाचल, मणिपुर और पुडुचेरी में भी कई जगहों पर बारिश जारी रह सकती है.

इनके अलावा तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में कई जगहों पर बारिश और आंधी की संभावना है. राजस्थान और तमिलनाडु में भी गरज और आंधी के साथ बारिश की संभावना है. इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

यहां भी भारी बारिश की चेतावनी

दक्षिण-पश्चिम मानसून आज बंगाल के दक्षिणी भाग, अंडमान सागर के दक्षिण, निकोबार द्वीप समूह और उत्तरी अंडमान के कई इलाकों में तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है. आने वाले 4 दिनों तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और उससे सटे मध्य भारत में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. इसके अलावा गरज के साथ बारिश हो सकती है.

अगले 3 दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 14 मई से 15 मई 2025 तक झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.

India Daily