menu-icon
India Daily

Weather Forecast: अगले 24 घंटों में दिल्ली-यूपी में बारिश की चेतावनी, IMD ने दी चेतावनी

Weather Forecast: दिल्ली के लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक का मौसम पूरी तरह से बदल गया है. यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है.

India Daily Live
Weather Forecast: अगले 24 घंटों में दिल्ली-यूपी में बारिश की चेतावनी, IMD ने दी चेतावनी
Courtesy: x

दिल्ली के लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक का मौसम पूरी तरह से बदल गया है. यूपी, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कई और राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के असर के कारण उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश देखी जा सकती है. इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात, समेत कई अन्य राज्यों में बारिश के आसार देखने को मिले.

आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत कई और राज्यों के लिए गुरुवार को भारी बारिश के संकेत दिए हैं. IMD के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में बारिश के आसार जताए हैं, साथ ही रेड अलर्ट की बात भी कही है. आज यानी गुरुवार कोंकण क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि गुजरात में भी बारिश के आसार हैं. पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

हाल ही में महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. बुधवार को मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने और हवाओं की गति में वृद्धि देखी गई. मौसम विभाग के अनुसार, इस बारिश के चलते मुंबई और उसके उपनगरों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस स्थिति को देखते हुए, गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. विभाग ने आशंका जताई है कि बारिश का यह सिलसिला अभी जारी रह सकता है.

वहीं, ओडिशा में भी मौसम ने अपना रंग दिखाया है. कोणार्क मंदिर के पास जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे पुरी जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है.