'हमने आतंकवादियों को मारा, लेकिन पाकिस्तान...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कई वर्षों से आतंकवादियों को प्रायोजित कर रहा है, जिसके कारण भारत को हमलों का सामना करना पड़ा और उसने पड़ोसी देश को पर्याप्त जवाब नहीं दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बीएसएफ अलंकरण समारोह में बोलते हुए आतंकवाद का कड़ा जवाब देने के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने और आतंकवादी हमलों में जान गंवाने वालों का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दिया.
समाचार एजेंसी एएनआई ने अमित शाह के हवाले से कहाकि ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब हमारे प्रधानमंत्री की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, हमारी खुफिया एजेंसियों से सटीक जानकारी और सेना की मारक क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन एक साथ आया. ऑपरेशन सिंदूर तब बना जब ये तीनों एक साथ आए.
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान कई वर्षों से आतंकवादियों को प्रायोजित कर रहा है, जिसके कारण भारत को हमलों का सामना करना पड़ा और उसने पड़ोसी देश को पर्याप्त जवाब नहीं दिया. अमित शाह ने कहा, 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनी और पहला बड़ा हमला उरी में हमारे सैनिकों पर हुआ, उन्हें जिंदा जलाने का दुस्साहस किया गया और हमने उरी के तुरंत बाद सर्जिकल स्ट्राइक करके पहली बार आतंकियों के ठिकानों में घुसकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का काम किया.
अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आतंकवादियों पर हमले को अपने देश पर हमला समझकर अपनी पोल खोल दी थी. हम मानते थे कि हमने आतंकवादियों पर हमला किया है, लेकिन पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि वह आतंकवाद को प्रायोजित करता है. पाकिस्तान, आतंकवादियों पर हमले को खुद पर हमला मानता है. जब पाकिस्तानी सेना ने हमारे नागरिक ठिकानों और हमारे सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने की कोशिश की, तो भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया. उनके एयरबेस पर हमला करके अपनी मारक क्षमता का परिचय दिया.