'हम पहले छेड़ते नहीं है जिसने छेड़ा उसको छोड़ते नहीं', साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मोदी-शाह को ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय
Malegaon Blast Case: मालेगांव बम विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ने दिया बयान, कहा 31 जुलाई को अगली सुनवाई, सत्य की जीत होगी. 17 साल से चल रहे मामले में साध्वी प्रज्ञा की प्रतिक्रिया ने फिर से चर्चा में ला दिया है.

Malegaon Blast Case: 2008 में मालेगांव में हुए बम विस्फोट मामले में चल रही एनआईए कोर्ट की सुनवाई एक बार फिर चर्चा में है. इस मामले में आरोपी रहीं और वर्तमान में भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अदालत की अगली तारीख के बाद प्रतिक्रिया दी है.
एनआईए कोर्ट की सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'फैसला अगली सुनवाई की तारीख को आएगा... अगली सुनवाई 31 जुलाई को होगी... यह केस 17 साल से चल रहा है. सत्य की हमेशा जीत हुई है और इस बार भी होगी...' उनके इस बयान ने एक बार फिर इस बहुचर्चित केस को राजनीतिक और सामाजिक विमर्श के केंद्र में ला खड़ा किया है.
2008 मालेगांव ब्लास्ट
29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में एक बम विस्फोट हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे. शुरुआती जांच महाराष्ट्र एटीएस ने की थी, लेकिन बाद में यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपा गया. साध्वी प्रज्ञा समेत कई अन्य आरोपियों पर मुकदमा चल रहा है.
राजनीतिक रंग भी गहराया
इस केस में साध्वी प्रज्ञा की गिरफ्तारी और बाद में रिहाई ने पूरे मामले को राजनीतिक रंग दे दिया. जब वे भोपाल से बीजेपी की टिकट पर 2019 में सांसद बनीं, तो इस केस पर देशव्यापी बहस और तेज हो गई. उन्होंने हमेशा खुद को निर्दोष बताया है और केस को राजनीतिक साजिश कहा है.
अगली सुनवाई 31 जुलाई को
एनआईए कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई की तारीख 31 जुलाई तय की है. उम्मीद जताई जा रही है कि अदालत उस दिन अंतिम फैसले की दिशा में कोई ठोस कदम उठा सकती है.