Kullu landslide Video: हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल कुल्लू जिला में भारी मानसून बारिश ने एक निर्माणाधीन इमारत को भी नुकसान पहुंचाया है. भूस्खलन के चलते यह इमारत कुछ हद तक धंस गई, जिससे इलाके में खलबली मची है और हालात भयावह हो गए हैं.
इस हादसे से पहले, मॉनसून की भीषणता को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग IMD ने कुल्लू , मंडी , चौम्बा , कांगड़ा और ऊना जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. इसमें फ्लैश फ्लड और अत्यधिक बारिश की संभावना जताई गई थी, जिससे ये इलाके जोखिम भरे बताए गए थे. बारिश का कहर जारी है.
VIDEO | Himachal Pradesh: Landslide triggered by heavy rain damages an under-construction building in Kullu.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/6hz8RCcZss— Press Trust of India (@PTI_News) September 2, 2025Also Read
- Baaghi 4 Song: 'सस्ता बेशरम रंग', बागी 4 के नए गाने में हरनाज संधू ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, लोगों ने किया बुरी तरह ट्रोल
- 'मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था', PM मोदी ने कांग्रेस के मंच से गाली देने पर दी पहली प्रतिक्रिया
- 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme 15T, जानें कीमत
सड़कें बंद , बिजली और जल आपूर्ति बाधित और जीवनरेखा पर संकट बारिश ने कुल्लू और आसपास क्षेत्रों की जिंदगी को ठहर सा दिया है. यहां के सड़क नेटवर्क बाधित, बिजली बंद और पानी की आपूर्ति ठप हो चुकी है. कठिन पहाड़ी इलाके और खराब मौसम राहत कार्यों को और मुश्किल बना रहे हैं, जबकि प्रशासन, एसडीआरएफ और स्थानीय अधिकारियों ने रेस्क्यू और राहत अभियान तेज कर दिए हैं.
परिस्थिति की भयावहता का माप हिमाचल को आपदा-ग्रस्त राज्य घोषित किया गया है , जहां से अब तक 3056/- रुपये करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. प्रभावित जिलों में कुल्लू प्रमुख रूप से शामिल हैं. पूरे राज्य में लैंडस्लाइड और भीषण बारिश ने तबाही मचाई है कुल्लू ही नहीं, मंडी, चंबा, शिमला समेत कई इलाकों में भारी तबाही हुई है.
इस घटना से स्पष्ट होता है कि हिमाचल की नाजुक भौगोलिक परिस्थितियों में मूसलाधारी बारिश किस कदर खतरनाक हो सकती है . समय रहते मौसम चेतावनी, प्राथमिक राहत कार्य और स्थानीय समुदायों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए. यह आपदा हमें यह भी याद दिलाती है कि आपदा प्रबंधन में तत्काल और कुशल हस्तक्षेप कितनी जान-माल की रक्षा कर सकता है.