menu-icon
India Daily

'मेरी उस मां को, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था', PM मोदी ने कांग्रेस के मंच से गाली देने पर दी पहली प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में उन्होंने लिखा, मेंरी मां ने मुझे अपने से अलग कर दिया ताकि मैं आप जैसी करोड़ों माताओं की सेवा कर सकूं. आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां जीवित नहीं हैं.

garima
Edited By: Garima Singh
Prime Minister Narendra Modi
Courtesy: x

Prime Minister Narendra Modi: बिहार में हाल ही में इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय मां हीराबेन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. इस घटना पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने बिहार की जनता को संबोधित किया.

उन्होंने भावुक होकर कहा, "मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है. बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं. ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, ये देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है."

मां भारती की सेवा में समर्पण

उन्होंने अपनी मां के योगदान को याद करते हुए कहा, "मैंने हर दिन, हर पल अपने देश के लिए पूरी मेहनत से काम किया है और इसमें मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका रही है. मुझे मां भारती की सेवा करनी थी. इसलिए मुझे जन्म देने वाली मेरी मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था."

चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए युवराज इसे नहीं समझ सकते 

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा, "एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते. ये नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है. इन्हें लगता है कि कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए लेकिन, आपने, देश की जनता जनार्दन ने एक गरीब मां के कामदार बेटे को आशीर्वाद देकर प्रधानसेवक बना दिया. ये बात नामदारों को पच नहीं रही है."