डिनर डिप्लोमेसी से लेकर डील तक, जानें 30 घंटे के भारत दौरे के दौरान क्या-क्या करेंगे पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 से 5 दिसंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं शिखर बैठक करेंगे. रक्षा, ऊर्जा और व्यापार सहित कई क्षेत्रों में बड़े समझौतों की उम्मीद है.
नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा इस बार कई मायनों में खास माना जा रहा है. पुतिन 4 और 5 दिसंबर को भारत में रहेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं द्विपक्षीय शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. यह उनकी 2022 के बाद पहली भारत यात्रा है जब यूक्रेन संघर्ष के चलते वैश्विक हालात बदल गए थे.
भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, तकनीक, व्यापार और अंतरिक्ष क्षेत्रों में नए समझौतों की मजबूत संभावना जताई जा रही है. 4 दिसंबर की शाम पुतिन नई दिल्ली पहुंचेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 लोक कल्याण मार्ग पर उनके सम्मान में एक निजी रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
क्यों अहम है डिनर डिप्लोमेसी?
दोनों नेताओं के बीच डिनर डिप्लोमेसी को इस दौरे का अहम हिस्सा माना जा रहा है क्योंकि दोनों नेताओं ने पिछले वर्षों में व्यक्तिगत स्तर पर मजबूत संबंध विकसित किए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह रात्रिभोज उच्च स्तरीय बातचीत के माहौल को अनुकूल बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा.
क्या है 5 दिसंबर की प्लानिंग?
5 दिसंबर की सुबह राष्ट्रपति पुतिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत दिया जाएगा. उन्हें त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा जो कि किसी भी राष्ट्र प्रमुख के लिए भारत की सर्वोच्च सम्मान परंपराओं में से एक है. इसके बाद पुतिन सुबह 10 बजे राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
किन क्षेत्रों में समझौते की घोषणा की है उम्मीद?
यह भारत के प्रति सम्मान और दोनों देशों के पारंपरिक संबंधों को उजागर करने का प्रतीक माना जाता है. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद हाउस में 23वीं द्विपक्षीय शिखर बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान रक्षा उत्पादन, सस्ते ऊर्जा समाधान, अंतरिक्ष सहयोग, व्यापार विस्तार, आर्कटिक सहयोग और तकनीकी विकास जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौतों की घोषणा की उम्मीद है.
कब करेंगे बिजनेस फोरम को संबोधित?
बातचीत के बाद दोनों नेता संयुक्त बयान जारी करेंगे जिसमें भविष्य की रणनीतिक दिशा स्पष्ट की जाएगी. दोनों नेता दोपहर 4 बजे भारत रूस बिजनेस फोरम को संबोधित करेंगे. यहां द्विपक्षीय व्यापार को और अधिक बढ़ाने तथा नई कारोबारी संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. पिछले वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है और यह मंच भविष्य के आर्थिक सहयोग को गति देने में अहम साबित होगा.
पुतिन के सम्मान में शाम 7 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य भोज आयोजित करेंगी. करीब 30 घंटे के भारत प्रवास के बाद पुतिन देर शाम भारत से प्रस्थान करेंगे. यह दौरा भारत और रूस के रणनीतिक रिश्तों को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है.
और पढ़ें
- पुतिन की भारत यात्रा से पहले रूस ने इस महत्वपूर्ण समझौते को दी हरी झंडी, अब और भड़क सकते हैं ट्रंप
- विजय का पुदुचेरी रोडशो: पुलिस ने नहीं दी परमिशन, खुले मैदान में सभा करने का दिया सुझाव
- 'क्या उनके लिए रेड कारपेट बिछाया जाए', रोहिंग्याओं के लापता होने के मामले पर सुनवाई करते हुए CJI ने की तल्ख टिप्पणी