'सैनिक के जज्बात को शब्दों में...', INS विक्रांत पर नौसेना जवानों के साथ PM मोदी ने मनाई दिवाली; किए कई बड़े खुलासे

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली गोवा और करवार तट के पास भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया और इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया.

X
Princy Sharma

PM Narendra Modi Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवाली गोवा और करवार तट के पास भारत के स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ त्योहार मनाया और इस मौके पर उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान INS विक्रांत का नाम सुनते ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई थी.

पीएम मोदी ने कहा, 'INS विक्रांत सिर्फ एक युद्धपोत नहीं है, बल्कि यह 21वीं सदी के भारत की मेहनत, प्रतिभा, संकल्प और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है. इसका नाम ही दुश्मनों के हौसले पस्त कर देता है.' ऑपरेशन सिंदूर के समय पाकिस्तान को संभावित नेवल स्ट्राइक का डर इतना था कि उसने सार्वजनिक चेतावनियां तक जारी कर दी थीं.

‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी जीत

प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि जब INS विक्रांत को देश को सौंपा गया, तो नौसेना ने औपनिवेशिक काल के झंडे को त्यागकर छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरित नया नौसैनिक ध्वज अपनाया. यह बदलाव आत्मनिर्भर भारत और ‘मेक इन इंडिया’ की बड़ी जीत है.

उन्होंने यह भी बताया कि हर 40 दिन में भारतीय नौसेना को एक नया युद्धपोत या पनडुब्बी मिल रही है और आने वाले समय में भारत दुनिया के शीर्ष रक्षा निर्यातकों में शामिल होगा. उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल की बढ़ती डिमांड और डिफेंस स्टार्टअप्स के योगदान की सराहना भी की.