हिलाकर रख देगा वीडियो, ट्रेन में दोबारा इस्तेमाल के लिए झूठे कंटेनरों को धो रहा था वेंडर! IRCTC ने दी सफाई

IRCTC News: अमृत भारत ट्रेन में वेंडर द्वारा दोबारा इस्तेमाल के लिए झूठे कंटेनरों को धोने का वीडियो वायरल, IRCTC ने दी सफाई

X
Sagar Bhardwaj

IRCTC News: कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो शेयर कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जोरदार हमला बोला है. कांग्रेस ने अमृत भारत ट्रेन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक शख्स इस्तेमाल किये हुए कैसरोल को धोता हुआ और उनका ढेर लगाता हुआ दिखाई दे रहा है. दावा किया जा रहा है कि कैसरोल धोने वाला शख्स ट्रेन का फूड वेंडर था जो इन कैसरोल का इस्तेमाल दोबारा खाना पैक करने के लिए करने जा रहा था.

कांग्रेस ने रेल मंत्री पर साधा निशाना

कांग्रेस ने NDTV के इस वीडियो को शेयर रेल मंत्री पर जोरदार निशाना साधा.  एक्स पर वीडियो शेयर कर कांग्रेस पार्टी ने लिखा रील मंत्री जी, यही है आपकी सुविधा 👇🏼 ये वीडियो अमृत भारत एक्सप्रेस (16601) का है- जहां गंदे डिस्पोजेबल फूड कंटेनर्स को धोकर दोबारा खाना देने के लिए रखा जा रहा है। जनता से टिकट पर फुल वसूली की जाती है, लेकिन दूसरी ओर ये घटिया हरकत। शर्म आनी चाहिए।

हालांकि इससे पहले IRCTC ने इस मामले को लेकर कहा था कि उन्होंने मामले को गंभीरता से  लेते हुए वेंडर को चिह्नित करके उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है और उस पर भारी जुर्माना लगाया गया है.