'ट्रंप के टैरिफ के पीछे तीन कारण', पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप ने खोले अमेरिका की नीति के अहम राज

पूर्व राजनयिक विकास स्वरूप ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% तक का शुल्क लगाना एक दबाव की रणनीति है, ताकि भारत उसके कृषि और डेयरी क्षेत्र में अधिक पहुंच देने की मांग मान ले. उन्होंने साफ किया कि भारत ने इन वार्ताओं में अमेरिकी दबाव के आगे झुकाव नहीं दिखाया. स्वरूप के अनुसार, ट्रंप के इस कदम के पीछे तीन कारण हैं- भारत का BRICS सदस्य होना, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से संघर्षविराम में उनकी भूमिका को भारत द्वारा मान्यता न देना, और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अपनी विफलता.

web
Kuldeep Sharma

अमेरिका और भारत के बीच चल रही द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की वार्ताओं के बीच शुल्क को लेकर तनातनी तेज हो गई है. पूर्व राजनयिक और लेखक विकास स्वरूप ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत से आने वाले सामान पर भारी शुल्क लगाना महज आर्थिक मुद्दा नहीं, बल्कि राजनीतिक दबाव की रणनीति है. उन्होंने कहा कि भारत ने अपने राष्ट्रीय हित से समझौता किए बिना अमेरिकी "मैक्सिमलिस्ट" मांगों को ठुकराया है.

विकास स्वरूप के मुताबिक, ट्रंप द्वारा 50% शुल्क लगाने के पीछे तीन मुख्य कारण हैं. पहला, ट्रंप को लगता है कि BRICS एक अमेरिका-विरोधी गठबंधन है, जो डॉलर के विकल्प के रूप में नई मुद्रा बनाने पर काम कर रहा है, और भारत को इसका हिस्सा नहीं होना चाहिए. दूसरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम में ट्रंप की कथित भूमिका को भारत ने स्वीकार नहीं किया, जबकि पाकिस्तान ने न केवल इसे माना, बल्कि उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित भी किया. तीसरा, रूस-यूक्रेन संघर्ष में राष्ट्रपति पुतिन को युद्धविराम पर सहमत कराने में उनकी असफलता.

ऑपरेशन सिंदूर और संघर्षविराम का विवाद

स्वरूप ने कहा कि भारत ने मई की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पीओजेके में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए और पाकिस्तानी आक्रमण को विफल किया. संघर्षविराम भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच सीधे हुए संवाद के बाद हुआ, जिसमें किसी बाहरी मध्यस्थ की भूमिका नहीं थी. इसके बावजूद, ट्रंप लगभग 30 बार दावा कर चुके हैं कि उन्होंने दोनों देशों को युद्ध से रोका और परमाणु संकट टाल दिया.