नई दिल्ली, 4 फरवरी : पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति का रक्तरंजित शव बरामद किया गया, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे. पुलिस ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की.
सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि त्रिलोकपुरी में एक घर के पास खून से लथपथ एक शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
40 वर्षीय मृतक की नहीं हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. इस मामले में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई.
नाबालिग आरोपी हिरासत में, हत्या में चाकू बरामद
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर एक आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया है. वह नाबालिग है." प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या किसी विवाद के दौरान हुई, जो अचानक हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस ने आरोपी के पास से अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं.
हत्या के पीछे क्या वजह?
फिलहाल पुलिस इस मामले को आपसी विवाद का परिणाम मान रही है. हालांकि, अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह का खुलासा हो सकेगा.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)