Giriraj Singh: 'नीतीश कुमार आज कल फ्रस्ट्रेशन में हैं...' अमित शाह पर नीतीश कुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार

बिहार में सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की जमकर क्लास लगाई है. अमित शाह पर सीएम नीतीश के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार आज कल फ्रस्टेशन में हैं.

Imran Khan claims

नई दिल्ली : बिहार में सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार की जमकर क्लास लगाई है. अमित शाह पर सीएम नीतीश के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार आज कल फ्रस्टेशन में हैं, इसी वजह से वो अपने ही नेताओं द्वारा यह कहलवाने लगे हैं कि देश प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो. नीतीश बाबू की विपक्षी दलों के संयोजक बनने चले थे. तीन बैठक हो चुकी है और अभी तक इनके बारें में विपक्षी गठबंधन का कोई विचार भी नहीं है.

नीतीश कुमार पर अपने दम पर कभी नहीं बने सीएम

गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री भले हैं लेकिन उनकी विश्वसनीयता विपक्ष कुछ समझ नहीं रहा है. वो 18 साल से मुख्यमंत्री भले हैं लेकिन आज तक कभी अपने दम पर सरकार नहीं चलाए हैं. इसके साथ ही वो केंदीय मंत्री भी रहे हैं इसका मतलब ये नहीं की पीएम बन जाएं. उनकी स्थिति का अंदाजा इसी से लगाइए कि 2020 में अपने दम पर 117 सीट उनकी पार्टी लाई थी. वहीं 2020 में उनकी पार्टी ने 43 सीट पर ही सिमट गई.

अमित शाह को लेकर नीतीश बोले-अंड-बंड बकते रहते हैं

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमेशा कुछ न कुछ बोलते रहते है. खाली अंड-बंड ही बोलते है. इसी बयान पर गिरिराज ने नीतीश कुमार पर पलटवार किया. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लेकर केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इससे समाज के हुनरमंद लोगों को फायदा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-  गणेश उत्सव पर भारतीय रेलवे ने गणपति विशेष ट्रेनों की दी जानकारी, इन रूट की ट्रेनों में हुए बदलाव

India Daily