Year Ender 2025

पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार 3 आतंकियों का सेना ने किया खात्मा, लोकसभा में शाह ने बताई सारी डिटेल्स

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था.

Yogita Tyagi

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले का बदला 'ऑपरेशन महादेव' के जरिए ले लिया गया है। सुरक्षा बलों ने इस अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया, जो अप्रैल में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार थे।

शाह ने कहा कि सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में मारे गए आतंकियों की पहचान शीर्ष लश्कर कमांडर सुलेमान शाह, अफगान और जिब्रान के रूप में हुई है। इनकी पुष्टि उन लोगों ने की जिन्होंने हमले के बाद इन्हें शरण दी थी।

सुरक्षा बलों को दिए गए थे सख्त निर्देश 

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों के शवों को जब श्रीनगर लाया गया, तब पहले से हिरासत में लिए गए संदिग्धों ने उनकी पहचान की। एनआईए ने हमलावरों को पनाह देने के आरोप में दो स्थानीय नागरिकों परवेज अहमद जोथर और बशीर अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। गृह मंत्री ने ऑपरेशन की बारीकियों को साझा करते हुए बताया कि बैसरन घाटी में हुए हमले में धर्म पूछकर लोगों की हत्या की गई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए गए कि हमलावर किसी भी हालत में देश की सीमा पार न कर सकें।

आतंकियों के पास क्या-क्या मिला? 

शाह ने कहा कि आतंकियों के पास से 17 ग्रेनेड, दो एके-47 राइफलें और अमेरिका निर्मित एम4 कार्बाइन बरामद की गई। बरामद हथियारों की एफएसएल रिपोर्ट को घटनास्थल से मिले कारतूसों से मिलाया गया, जिसके बाद उनकी संलिप्तता की पुष्टि हुई। इसके अलावा आतंकियों के ठिकानों से बरामद मतदाता पहचान पत्र और विदेशी चॉकलेट ने भी उनके पाकिस्तान से जुड़े होने के संकेत दिए हैं।

शाह ने विपक्ष पर कसा तंज 

संसद में विपक्ष की नारेबाजी के बीच शाह ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि आतंकी मारे जाने की खबर पर विपक्ष खुश होगा, लेकिन ऐसा नहीं दिखा। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी कटाक्ष किया और कहा कि आतंकवादियों के धर्म पर दुखी न हों, मैं हर सवाल का जवाब दूंगा।