प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की धरती से पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हवाई हमलों में मात्र 22 मिनट में नौ आतंकवादी ठिकाने नष्ट कर दिए गए. गांधीनगर में एक रैली में बोलते हुए उन्होंने जोर देकर कहा कि सबूत मांगने की किसी भी मांग को दबाने के लिए पूरी कार्रवाई कैमरे पर रिकॉर्ड की गई थी.
पीएम मोदी ने कहा कि यह वीरों की भूमि है. अब तक जिसे हम प्रॉक्सी वॉर कहते थे 6 मई के बाद जो दृश्य देखने को मिले उसे अब हम प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते. इसका कारण यह है कि जब मात्र 22 मिनट के भीतर नौ आतंकवादी ठिकानों की पहचान कर उन्हें नष्ट कर दिया गया. और इस बार सब कुछ कैमरों के सामने किया गया, ताकि घर पर कोई सबूत न मांग सके.
अब प्रॉक्सी वॉर शब्द लागू नहीं होता-पीएम मोदी
मोदी ने कहा कि अब प्रॉक्सी वॉर शब्द लागू नहीं होता, क्योंकि 6 मई के बाद मारे गए आतंकवादियों को पाकिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया, राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया और पाकिस्तानी सेना द्वारा सलामी दी गई. उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि आतंकवाद सिर्फ एक प्रॉक्सी युद्ध नहीं है, बल्कि यह एक सोची-समझी और संगठित सैन्य रणनीति का हिस्सा है.
गांधीनगर में किया रोड शो
रैली को संबोधित करने से पहले मोदी ने मंगलवार सुबह गांधीनगर में एक विशाल रोड शो किया, जिसमें उनका स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का यह चौथा रोड शो था. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई के तहत ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह उनके गृह राज्य की पहली यात्रा है.