'सदी के सबसे बड़े गैर-गंभीर नेता राहुल गांधी..भगवान जाने उन्हें कब..', मिमिक्री विवाद पर गिरिराज सिंह का करारा तंज

 केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस दावे पर उन पर कटाक्ष किया है. जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि  मीडिया का पूरा ध्यान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री घटना दिखाने पर है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस दावे पर उन पर कटाक्ष किया है. जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि  मीडिया का पूरा ध्यान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री घटना दिखाने पर है. गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सदी के सबसे बड़े गैर-गंभीर नेता हैं क्योंकि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कहते हैं.

'सदी के सबसे बड़े गैर-गंभीर नेता राहुल गांधी.. भगवान जाने उन्हें कब'

मिमिक्री विवाद पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा "इस सदी के सबसे बड़े गैर-गंभीर नेता राहुल गांधी हैं. उन्हें नहीं पता कि वह क्या कहते हैं. मुझे नहीं लगता कि एक गैर-गंभीर व्यक्ति पर टिप्पणी करने की जरूरत है. देश की जनता ने  2019 में उन मुद्दों के आधार पर उन्हें खारिज कर दिया जो वह पेश करना चाहते हैं. तीन राज्यों में हारने के बाद उन्होंने हदें पार कर दी हैं.अगर राहुल गांधी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की अहमियत नहीं जानते तो भगवान जाने उन्हें कब समझ में आएगा.''

'मीडिया में अडानी, राफेल, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं'

सदस्यों के निलंबन पर व्यापक चर्चा नहीं करने के लिए मीडिया पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने बुधवार को कहा "मीडिया का पूरा ध्यान नकल की घटना दिखाने पर है और निलंबित सांसदों के दर्द और पीड़ा को उजागर नहीं करना है. अगर ऐसा हुआ तो क्या किया जा सकता है? मीडिया पूरी तरह से एक लाइन पर चल रहा है. सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया. मेरा वीडियो मेरे फोन पर है. मीडिया उसे दिखा रहा है. किसी ने कुछ नहीं कहा. हमारे 150 सांसदों को सदन से बाहर कर दिया गया है लेकिन मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है. अडानी पर कोई चर्चा नहीं है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है"