‘अब क्या वोट भी चुराओगे…’, ठाकरे ब्रदर्स की विशाल रैली से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, बीजेपी ने किया मूक प्रदर्शन
मुंबई में मतदाता सूची की गड़बड़ियों के खिलाफ राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक बार फिर एक मंच पर नजर आए. ‘सत्याचा मोर्चा’ नामक इस रैली में शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. राज ठाकरे लोकल ट्रेन से रैली स्थल पहुंचे और फर्जी मतदाताओं के सबूत पेश किए. उद्धव ठाकरे ने तीखे अंदाज में कहा, “पार्टी चुराई, निशान चुराया, अब क्या वोट भी चुराओगे?” भाजपा ने इस रैली के विरोध में ‘मूक प्रदर्शन’ किया.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर ठाकरे ब्रदर्स की जोड़ी सुर्खियों में है. मतदाता सूची में अनियमितताओं को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने दक्षिण मुंबई में ‘सत्याचा मोर्चा’ निकाला. इस रैली में एनसीपी (शरदचंद्र पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. यह पहली बार है जब इतने लंबे अंतराल के बाद दोनों ठाकरे भाई किसी बड़े राजनीतिक मुद्दे पर एकजुट होकर सामने आए हैं.
लोकल ट्रेन से पहुंचे राज ठाकरे
रैली में शामिल होने के लिए राज ठाकरे ने दादर से चर्चगेट तक लोकल ट्रेन का सफर तय किया. उन्होंने अपने साथ मतदाता सूची में गड़बड़ियों से जुड़े कई प्रमाण प्रस्तुत किए. राज ने आरोप लगाया कि कल्याण-डोंबीवली के 4,500 से अधिक मतदाताओं ने मलाबार हिल्स क्षेत्र में भी वोट डाला है. उन्होंने कहा, “जब सभी दल मानते हैं कि सूचियों में दोहराव है, तो उसे ठीक करने में दिक्कत क्या है?”
‘सत्याचा मोर्चा’ बना विपक्ष की एकजुटता का प्रतीक
यह रैली केवल मतदाता सूची की गड़बड़ी का विरोध नहीं, बल्कि विपक्ष की एकता का प्रदर्शन भी बनी. राज, उद्धव, शरद पवार और कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी से यह संकेत मिला कि राज ठाकरे निकट भविष्य में महाविकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा बन सकते हैं. इससे पहले उनके गठबंधन में शामिल होने को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.
उद्धव ठाकरे का तीखा हमला
मोर्चे में संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, “राज ठाकरे ने जो प्रमाण जुटाए हैं, उन्हें हम न्यायालय में पेश करेंगे. अगर वहां से न्याय नहीं मिला, तो जनता की अदालत में जाएंगे.” उन्होंने सत्तारूढ़ दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले पार्टी चुराई, फिर निशान चुराया, अब क्या वोट भी चुराओगे?”
भाजपा का ‘मूक प्रदर्शन’
महाविकास आघाड़ी की रैली के जवाब में भाजपा ने दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में ‘मूक प्रदर्शन’ किया. नेताओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने कहा कि विपक्ष निकाय चुनावों से पहले जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी बयानबाजी कर रहा है.
महाविकास आघाड़ी में नए समीकरण
राज ठाकरे की सक्रियता से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. विपक्षी दलों का यह साझा मंच आगामी निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ दलों के लिए चुनौती बन सकता है. ‘सत्याचा मोर्चा’ के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या राज ठाकरे आधिकारिक तौर पर एमवीए का हिस्सा बनेंगे.