साइक्लोन फेंगल का पुडुचेरी में कहर: क्या गलियां क्या सड़क सब पानी से लबालब, एक नजर में देखें चेन्नई का हाल

Tamil Nadu Cyclone Fengal: क्रवात Fengal ने शनिवार (30 नवंबर 2024) की रात Puducherry के पास तट से टकराया, जिसके बाद उत्तर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई. इससे चेन्नई में निचले इलाकों में जलभराव हो गया और फ्लाइट्स और EMU ट्रेन सेवाओं में रुकावट आई. भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में चेन्नई में तीन लोगों की मौत हो गई.

Twitter
Princy Sharma

Tamil Nadu Cyclone Fengal: चक्रवात Fengal ने शनिवार (30 नवंबर 2024) की रात Puducherry के पास तट से टकराया, जिसके बाद उत्तर तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश हुई. इससे चेन्नई में निचले इलाकों में जलभराव हो गया और फ्लाइट्स और EMU ट्रेन सेवाओं में रुकावट आई. भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में चेन्नई में तीन लोगों की मौत हो गई.

यह इस सीजन का दूसरा चक्रवात था, जो बंगाल की खाड़ी में बना. चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC) ने बताया कि चक्रवात के चक्करदार बादल शाम 7 बजे के आसपास तट से पार कर चुके थे और तीन-चार घंटे में इसकी पूरी लैंडफॉल प्रक्रिया पूरी होनी थी. इस दौरान हवाओं की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती थी. भारी बारिश रविवार (1 दिसंबर 2024) तक जारी रहने की संभावना है, हालांकि बारिश की तीव्रता बादलों के घेराव पर निर्भर करेगी.

मौसम विभाग ने दी जानकारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार को Puducherry में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, क्योंकि चक्रवात ने शनिवार शाम तट से टकराया. IMD के अनुसार, उत्तर तमिलनाडु में कुछ इलाकों में 'भारी से बहुत भारी बारिश' हो सकती है. वहीं, विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, Puducherry और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हवाओं की गति 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ सकती है.