Train Accident in Jamtara: पटरियों पर रखे थे पत्थर, जामताड़ा रेल हादसे की ये है असली वजह

Train Accident in Jamtara: झारखंड के जामताड़ा में हुए जिस रेल हादसे में 2 लोगों की जान गई और कई गंभीर रूप से घायल हैं. चश्मदीदों का कहना है कि रेल पटरी काफी पत्थर रखे हुए थे.

India Daily Live

Train Accident in Jamtara: झारखंड के जामताड़ा में हुए जिस रेल हादसे में 2 लोगों की जान गई और कई घायल हैं. हादसा कलझारिया के पास हुआ है. इस हादसे के चश्मदीद जामताड़ा जिला परिषद के सदस्य और प्रत्यक्षदर्शी सुरेंद्र मंडल के कहा कि पटरियों पर पत्थर रखे गए थे.

दोनों चश्मदीदों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए  कहा कि सुबह पटरियों के किनारे पत्थर रखे गए थे. उस पटरी से गुजर रही एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए के नीचे पत्थर के आ जाने से आग लग गई. जिसके बाद आपातकालीन चेन खींची गई और यात्री ट्रेन से उतर गए. उसी समय बगल की पटरी आ रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में लोग आ गए.  

पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए एक्स (पूर्व में टि्वटर) पोस्ट में कहा गया किजामताड़ा में जो दुर्घटना हुई, उससे मैं दुखी हूं. जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. आशा करता हूं कि जख्मी हुए लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

रेलवे ने क्या कहा?

इस मामले पर रेलवे का बयान आ गया है. रेलवे की तरफ से आग लगने की आशंका वाली बात नहीं कही गई है. बताया गया कि ट्रेन अलार्म चेन खींचने की वजह से रुकी थी. तब ही दो लोग ट्रैक पर आ गए जिनको MEMU ट्रेन ने कुचल दिया. रेलवे के मुताबिक, यात्री दूसरी लाइन पर आ रही एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए. अब तक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.