Year Ender 2025: ये है 2025 की सबसे घटिया फिल्म, IMD में मिली सबसे खराब रेटिंग, बॉलीवुड स्टार के होने के बावजूद हुई सुपर फ्लॉप

साल 2025 में कई धमाकेदार फिल्म रिलीज हुई थी. लेकिन एक ऐसी फिल्म है जिसे साल की सबसे घटिया बताया जा रहा है. चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में.

Grok
Princy Sharma

मुंबई: जैसे-जैसे 2025 का साल खत्म होने वाला है और कुछ ही दिन बचे हैं, हर जगह साल के आखिर की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. टॉप हिट्स से लेकर सबसे बड़ी फ्लॉप तक, फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार ध्यान उस फिल्म पर है जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई और दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी निराश किया. हैरानी की बात यह है कि इस फिल्म को अब 2025 की सबसे खराब बॉलीवुड फिल्म कहा गया है. 

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, बॉलीवुड सुपरस्टार की हैं. साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होने और ईद के त्योहार के दौरान सिनेमाघरों में आने के बावजूद, यह फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही. न तो इसने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया और न ही यह OTT प्लेटफॉर्म पर सफल हुई.

कई पॉपुलर एक्टर थे मौजूद

यह फिल्म एक मशहूर साउथ इंडियन डायरेक्टर और एक जाने-माने बॉलीवुड प्रोड्यूसर के दमदार कॉम्बिनेशन से बनी थी. फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया था, जिन्होंने पहले 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक बड़े नाम साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में कई लोकप्रिय कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. फिर भी, यह फिल्म एक बड़ी निराशा साबित हुई.

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने लगभग ₹200 करोड़ के बड़े बजट पर बनी थी. हालांकि, इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन बहुत खराब रहा. बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने पूरे घरेलू बॉक्स ऑफिस रन में सिर्फ ₹103.45 करोड़ कमाए. इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन सिर्फ ₹176.18 करोड़ तक पहुंचा, जिसका मतलब है कि फिल्म अपना पूरा बजट भी वसूल नहीं कर पाई. इसी वजह से इसे आधिकारिक तौर पर 'मेगा फ्लॉप' घोषित किया गया.

क्या है फिल्म का नाम?

निराशा यहीं खत्म नहीं हुई. OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद भी, फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही और ऑनलाइन दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाई. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि 'सिकंदर' है. फिल्म की असफलता का सबसे बड़ा सबूत इसकी IMDb रेटिंग है. 'सिकंदर' को IMDb पर 10 में से सिर्फ 3.6 की बहुत कम रेटिंग मिली, जिससे यह साल की सबसे कम रेटिंग वाली बॉलीवुड फिल्मों में से एक बन गई.

क्रिटिक्स ने क्या है प्रतिक्रिया 

क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने ही कमजोर कहानी, खराब एग्जीक्यूशन और नयापन न होने की आलोचना की. सभी प्लेटफॉर्म पर इतने खराब परफॉर्मेंस के कारण, 'सिकंदर' को दुख की बात है कि एक सुपरस्टार, एक बड़े डायरेक्टर और बड़े बजट के बावजूद 2025 की सबसे खराब हिंदी फिल्म का टैग मिला है.