दुबई जा रहे SpiceJet के फ्लाइट की चेन्नई में आपात लैंडिंग से मचा हड़कंप, 160 यात्री थे सवार

दुबई जा रहे एक स्पाइस जेट के एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद चेन्नई में फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई. हालांकि सभी यात्री व चालक दल के सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

X
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली:  मदुरै से दुबई जा रहे स्पाइस जेट के एक फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद चेन्नई में फ्लाइट की आपात लैंडिंग हुई. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट संख्या SG23 में 160 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. 

दरअसल, सोमवार को दुबई जा रहे स्पाइस जेट के एक फ्लाइट की हवा में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के शक के चलते इसे चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में 160 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे. सूत्रों के मुताबिक, सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं. हालांकि, एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

4 दिन पहले पटना जा रही फ्लाइट में आ गई थी तकनीकी खराबी

बता दें कि अभी 4 दिन पहले ही पटना जा रही एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने की वजह से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली वापस लौटना पड़ा था. हालांकि दोनों ही मामलों में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित रहे.

स्पाइसजेट की SG23 फ्लाइट ने सोमवार को मदुरै एयरपोर्ट से तय समय 12:10 की जगह पर 12:25 पर दुबई के लिए उड़ान भरी थी. इसके बाद तकनीकी खराबी की वजह से विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग हुई. 

यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया

फ्लाइट को सफलतापूर्वक लैंडिंग कराए जाने के बाद विमान की जांच की जा रही है. यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रोका गया है. इस दौरान कुल इस फ्लाइट को चेन्नै के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2:38 बजे लैंड कराया गया.

दो हफ्ते पहले इंडिगो के फ्लाइट की हुई थी आपात लैंडिंग

दो हफ्ते पहले इंडिगो की एक उड़ान जो दुबई जा रही थी, उसे विंडशील्ड में क्रैक आने पर चेन्नै में लैंड कराया गया था. तब पायलट ने इस तकनीकी खामी को सबसे पहले देखा था. यह फ्लाइट भी मदुरै से दुबई के उड़ी थी.