share--v1

Watch: असदुद्दीन ओवैसी की चुनावी सभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, वायरल हो रहा वीडियो, दिए गए जांच के आदेश

Asaduddin Owaisi: . झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM)के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं

auth-image
Gyanendra Tiwari
Last Updated : 31 August 2023, 07:37 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली. झारखंड के डुमरी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को पहुंचे एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की (Asaduddin Owaisi) जनसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. इस मामले को चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया है. वीडियो की जांच करने के बाद चुनाव आयोग आगे की कार्रवाई करेगा.

दरअसल, AIMIM के प्रत्याशी मुबीन रिजवी के पक्ष में ओवैसी रैली करने आए थे. भाषण देते वक्त बीच सभा में जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तो माहौल खराब हो गया. इसके बाद ओवैसी ने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और नारा लगाने वाले युवक को डांटा भी.

ये रहा वीडियो


इस घटना को लेकर जिले के एसपी ने जांच के बाद नारा लगाने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात भी कही है. नारा लगाने वाले युवक की तलाश की जा रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- महादेव मंदिर के पुजारी का शव मिलते ही मचा हड़कंप, भाजपा ने हत्या की जताई आशंका

ये पूरा मामला गिरिडीह जिले का है. दरअसल यहां की डुमरी विधानसभा के लिए उपचुनाव होने है. एआईएमआईएम के प्रत्याशी मुबीन रिजवी के पक्ष में डुमरी स्थित केबी हाई स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, तभी भाषण के बीच में एक युवक ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.

पहले भी लग चुके हैं ऐसे नारे
इससे पहले भी असदुद्दीन ओवैसी की सभा में इस तरह के नारे लग गए हैं. इससे पहले जून 2023 में ही महाराष्ट्र में भी उनकी रैली में औरंगजेब अमर रहे जैसे नारे लगे थे. वहीं, फरवरी 2020 में ओवैसी जब बेंगलुरु में एक सभा को संबोधित कर रहे थे तब भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे.

यह भी पढ़ें- PM नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं 80 फीसदी भारतीय, दुनिया में बढ़ा भारत का दबदबा