IMD Weather

भारत के अंतरिक्ष हीरो शुभांशु शुक्ला की होगी घर वापसी, पीएम मोदी के साथ भी कर सकते हैं मुलाकात

Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अमेरिका वापस आ चुके थे. हालांकि, अब वे आज भारत भी वापस लौटने वाले हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर कदम रखकर इतिहास रचा, आज 16 अगस्त को भारत लौट रहे हैं. यह उनके लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है क्योंकि वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने इस अंतरिक्ष स्टेशन पर समय बिताया. 

बता दें कि वे पहले ही धरती पर वापस लौट चुके हैं और अमेरिका में स्पेस स्टेशन से लैंड किया था. ऐसे में अब उन्होंने भारत आने के लिए उड़ान भर ली है और आज ही भारत पहुंचने वाले हैं. इस दौरान उनके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की उम्मीद है.

अमेरिका से भारत की यात्रा

शुभांशु शुक्ला ने अमेरिका से अपनी वापसी की उड़ान भर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने अनुभवों को व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि पिछले एक साल में एक्सिओम-4 मिशन के दौरान अमेरिका में उनके लिए दोस्त और परिवार जैसे लोग बने, जिन्हें छोड़कर उन्हें दुख हो रहा है. साथ ही, वे भारत में अपने प्रियजनों और देशवासियों से मिलने के लिए उत्साहित भी हैं. दिल्ली में विशेष मुलाकातकेंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि शुभांशु दिल्ली में अपने छोटे प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. 

इसके बाद वे अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे, जहां वे अपने परिवार से मिलेंगे. उनकी यह यात्रा न केवल व्यक्तिगत, बल्कि राष्ट्रीय गौरव का भी प्रतीक है. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की तैयारीशुभांशु 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के उत्सव के लिए दिल्ली लौटेंगे. यह दिन भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए महत्वपूर्ण है. उनकी यह यात्रा और अनुभव देश के युवाओं और अंतरिक्ष प्रेमियों के लिए प्रेरणा बनेंगे.

शुभांशु का प्रेरणादायक संदेश

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में शुभांशु ने लिखा, "जैसे ही मैं भारत वापस आने के लिए विमान में बैठा हूं, मेरे मन में कई भावनाएं उमड़ रही हैं. मैं उन लोगों को छोड़कर दुखी हूं जो इस मिशन के दौरान मेरे लिए परिवार जैसे बने, लेकिन अपने देश और प्रियजनों से मिलने की खुशी भी है." उन्होंने अपनी कमांडर के हवाले से कहा, "अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र स्थिर चीज है बदलाव." उनके ये शब्द जीवन के निरंतर बदलाव को दर्शाते हैं.