मिनटों की बारिश ने बहा दी किसान की पूरे साल की मेहनत, Video देख भावुक शिवराज सिंह चौहान ने दिया मदद का भरोसा
महाराष्ट्र के वाशीम जिले से दर्दनाक वीडियो सामने आया है जहां किसान गौरव पंवार मंडी में अपनी मूंगफली की फसल बेचने लाए थे लाया था. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. अपनी मेहनत की कमाई को पानी में बहते देख गौरव ने दोनों हाथों से फसल को समेटने की कोशिश की.
महाराष्ट्र से एक ऐसा भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया. भारी बारिश के बीच एक किसान अपनी मूंगफली की फसल को बचाने के लिए खुद भीगता रहा, हाथों से फसल समेटता रहा. लेकिन आसमान से बरसती बारिश ने उसकी मेहनत को बहा दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
यह दर्दनाक वीडियो वाशीम जिले का है, जहां किसान गौरव पंवार मंडी में अपनी मूंगफली की फसल बेचने लाए थे लाया था. तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. अपनी मेहनत की कमाई को पानी में बहते देख गौरव ने दोनों हाथों से फसल को समेटने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव ने सब कुछ तबाह कर दिया. इस दौरान उनके चेहरे पर सिर्फ लाचारी और बेबसी साफ झलक रही थी.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए भावुक
इस मार्मिक दृश्य को देखकर खुद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक हो गए. उन्होंने किसान गौरव पंवार को फोन कर भरोसा दिया कि उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी. मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपनी बातचीत का वीडियो शेयर किया.
केंद्रीय मंत्री ने वीडियो किया शेयर
बातचीत में गौरव पंवार ने बताया कि उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हुआ है और वे बारिश में भीगने से अब बीमार भी पड़ गए हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'वीडियो देखकर मुझे बहुत तकलीफ हुई. लेकिन आप चिंता मत करिए, महाराष्ट्र सरकार किसानों को लेकर बहुत संवेदनशील है. मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री और कलेक्टर से बात कर ली है. हर नुकसान की भरपाई की जाएगी.'
उन्होंने भरोसा दिलाया कि सोमवार तक इस मामले में कार्यवाही की जाएगी और गौरव जैसे सभी किसानों को सहायता दी जाएगी.
जयंत पाटिल ने भी जताई चिंता
इस पूरे मामले को लेकर NCP (शरद पवार गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी चिंता जताई और राज्य सरकार से किसानों को तुरंत राहत देने की मांग की.उन्होंने कहा,'महाराष्ट्र में इस समय भारी बेमौसम बारिश हो रही है, कई जगह ओले भी पड़े हैं. इससे किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो रही हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश का अलर्ट दिया है.'
इस वीडियो ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया है और एक बार फिर बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की परेशानियां सबके सामने आ गई हैं. उम्मीद है सरकार अपने वादे के मुताबिक इन किसानों की मदद जल्द करेगी.
और पढ़ें
- अमृतसर में इंडियन आर्मी ने दिखाया डेमो, कैसे की गोल्डन टेंपल की रक्षा-Video
- AIIMS Rishikesh Doctor Booked: पहलगाम हमले पर AIIMS डॉक्टर का जश्न! मिठाई बांटने पर हुआ बवाल, आखिर क्या है सच?
- No AC Inside Flight: 2 घंटे तक एसी बंद, पसीने में तरबतर यात्री ने खोल दी एयर इंडिया की पोल, वीडियो शेयर कर उड़ाई धज्जियां