Heatwave Crisis: धधकते जंगल, तपती धरती और मरते लोग, कहां फंसा है मानसून?
शिमला से लेकर राजौरी तक के जंगल सुलग रहे हैं. वहां की परिस्थितिकी बुरी तरह से प्रभावित है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. भीषण गर्मी की वजह से आग बेहद तेजी से फैल रही है. रेस्क्यू के लिए जो उपाय किए जा रहे हैं, वे नाकाफी हैं. जंगलों में जानवर पहले ही कम हो रहे हैं, कई जानवरों के अब अस्तित्व का भी संकट पैदा हो रहा है.
जम्मू और कश्मीर के जंगलों में लगी आग अभी तक बुझी नहीं है. राजौरी जिले के जंगलों में भीषण आग लगी है, जिसे बुझाया नहीं जा सकता है. लगातार अलग-अलग इलाकों से आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. वन अधिकारी ड्रोन से जंगलों पर नजर रख रहे हैं लेकिन आग बुझाना अब भी एक मुश्किल काम नजर आ रहा है. यही हाल हिमाचल प्रदेश के शिमला का भी है. घाटी के जंगली इलाकों में लगी आग को बुझाने में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं. एक जगह आग बुझ रही है तो दूसरी जगह लग जा रही है. 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा बढ़ा पारा, लोगों का जीना मुहाल कर रहा है.
राजौरी फॉरेस्ट प्रोटेक्शसन फोर्स के सहायद निदेशक बलवंत सिंह ने कहा है कि बीते साल की तुलना में इस साल जगह-जगह जंगल धधकने की खबरें सामने आ रही हैं. गर्मी चरम पर है इसलिए जंगल में आग भी ज्यादा लग रही है. अब तक 8 जगहों पर आग लग चुकी है. ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. ड्रोन से जंगलों में लगी आग पर नजर रखी जा रही है. वन रक्षकों की रणनीतियां काम नहीं आ रही हैं और जंगल लगातार सुलग रहे हैं. सबसे बड़ी आफत ये है कि जानवरों की जान खतरे में पड़ गई है. न उन्हें पानी मिल रहा है, न ही खाना.
शिमला का क्या है हाल?
हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी जंगली इलाकों में जमकर आग लग रही है. जिस शिमला में लाखों पर्यटक गर्मीभर आते हैं वहीं की हवाएं जंगल में आग लगने की वजह दमघोंटू हो रही हैं. डाउन टू अर्थ की एक रिपोर्ट के मुताबिक शिमला में बीते एक हफ्ते में 100 से ज्यादा बार आग लग गई है. 29 मई को तूतीकुंडी में भीषण आग लगी थी, तब से आग थमी नहीं है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में औसत तापमान 45 डिग्री पार कर गया है. तटीय इलाकों में भी लोगों का हाल बेहाल है. लू लोगों की जान ले रही है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब तक 70 से ज्यादा लोगों की अलग-अलग राज्यों में मौत हो चुकी है.
कब मॉनसून देगा दस्तक?
उत्तर पश्चिमी हिस्से में मानसून ने दस्तक दे दी है. 5 जून तक मानसून अरुणाचल पर्देश, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम और पूर्वोत्तर के राज्यों तक पहुंच सकता है. 5 जून के बाद ही मानसून देशभर की ओर चलेगा. उत्तर भारत के लोगों से मानसून अभी दूर है, जून में इसके आने की संभावना है.